जयपुर, 7 फरवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अलवर टीम द्वारा नीमराना अलवर में कार्यरत जेवीवीएनएल के सहायक अभियंता रमेश चंद्र मीणा को 1 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक श्री दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी मैसर्स सवानी इलेक्ट्रिकल वर्क्स लिमिटेड के मालिक श्री देवी सिंह ने एसीबी में यह शिकायत दी की रीको औद्योगिक क्षेत्र शाहजहांपुर में 33 केबी 11 केबी एवं एलटी लाइन को अंडरग्राउंड करने का वर्क ऑर्डर 2.38 करोड रूपए का रीको द्वारा 3.1.2017 को मैसर्स स्वामी इलेक्ट्रिकल वर्क्स को दिया था इस कार्य को उक्त फर्म द्वारा जुलाई 17 में ही पूरा काम कर दिया था। इस कार्य के लिए रीको विद्युत विभाग सहायक अभियंता नीमराना को सुपर विज़न करना था। रीको अधिशासी अभियंता ने नीमराणा सहायक अभियंता जेवीवीएनएल को 9.8.17 को यह कार्य पूरा का कंप्लीशन प्रमाण पत्र देने के लिए आदेशित कर रखा था क्योंकि फार्म का 1 करोड़ रूपए का भुगतान बकाया था।
सहायक अभियंता नीमराणा रमेश चंद मीणा को ओवरहेड लाइन में शट डाउन एवं अंडर ग्राउंड लाइन में विद्युत आपूर्ति चालू करने की एवज में परिवादी से 1 लाख रूपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर एसीबी चौकी प्रभारी श्री सल्ले मोहम्मद के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवा कर आज सहायक अभियंता नीमराणा रमेश चंद मीणा को 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जारी है