भोपाल – अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में आज रायसेन ज़िले के रायसेन , सुल्तानपुर तथा मंडीदीप के पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस हेड क्वाटर में पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की ।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक आरके शुक्ला बताया कि रायसेन ज़िले के व्यवसायिक क्षेत्र मंडीदीप में पुलिस के संरक्षण में चल रहे जुआ सट्टा एवं शराब गांजे के अवैध कारोबार की ख़बर चलाने वाले पत्रकार रामभरोसे विश्वकर्मा के ख़िलाफ़ मंडीदीप थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मी अमर सिंह धाकड़ द्वारा षडयंत्रपूर्वक झूठा मुकदमा दर्ज कर जैल भिजवा दिया है । प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी महोदय को घटना से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की । उन्होने उचित कारवाई का आश्वाशन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल में मैथ्यू जोसफ , कैलाश कुशवाह , नईम खान , वीरेंद्र कुमार जोशी , नोशे खान , राकेश ओढ़ , सगीर खान , प्रकाश दुबे , प्रियंक गौर , दीपक यादव तथा रामचरण मैथिल थे ।
NDTV18 के लिए भोपाल से याक़ूब खान की रिपोर्ट