भोपाल । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आपातकालीन ऑनलाइन बैठक कल रात्रि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिग्नेश कलावाडिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । बैठक मे सर्वसम्मति से जानी मानी मिडिया पर्सनालिटी वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गये मामलो के ख़िलाफ़ एक निंदा प्रस्ताव पारित हुआ । बैठक मे लिये गये निर्णय अनुसार श्री विनोद दुआ के ख़िलाफ़ दर्ज मामलो के विरोध मे देश भर मे संगठन की और से महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर व अधीनस्थ प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपेंगे तथा ऑनलाइन ई मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजने का निर्णय हुआ । बैठक मे लॉक डाउन काल मे पत्रकारों को प्रताड़ित किए जाने की घटनाओ की निंदा करते हुऐ उसके विरोध मे आंदोलन पर चर्चा हुई ।
संगठन महासचिव राकेश प्रताप सिँह परिहार के संचालन मे सम्पन्न इस बैठक मे राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल मेह्फूज ख़ान रत्नाकर त्रिपाठी , सैयद ख़ालिद कैस के अलावा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय परमार गुजरात , राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविंद शर्मा ग़ौर छत्तीसगढ़ , बीरबल शर्मा दिल्ली , मनोज कुमार बिहार , विद्या भूषण पांडे बिहार , झारखंड अध्यक्ष सर्वेश तिवारी सहित अन्य ने अपने विचार रखे । बैठक मे एक स्वर मे पत्रकारिता पर हुऐ हमले को लोकतंत्र की हत्या का प्रयास निरूपित किया ।