श्री आगा जिलानी एफसीसी की शासी परिषद में सर्वसम्मति से सदस्य निर्वाचित
मुंबई। अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के विश्व स्तरीय महासंघ फॉरेन कोरेस्पोंडेंट क्लब के चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय संयोजक श्री आगा जिलानी एफसीसी की शासी परिषद में सर्वसम्मति से सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
श्री आगा जिलानी एफसीसी की शासी परिषद में सर्वसम्मति से सदस्य निर्वाचित होने पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस,राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र,राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री रियाज खान राजस्थान,श्री शुभोधूति कुमार मंडल उत्तराखंड, श्रीमती पुष्पा चंदेरिया मध्यप्रदेश,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नीना गोयल,श्रीमती प्रीति प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय संयोजक श्री आगा जिलानी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रेस क्लब ऑफ साउथ एशिया के उपाध्यक्ष श्री मानस बनर्जी भारत, महासचिव अहसान हबीब बांग्लादेश,सचिव लेखा साहा नेपाल,मोहम्मद आफो मालदीव,सचिव बागवान भूटान,सचिव डॉक्टर ममलिकात अय्यूबी अफगानिस्तान ने भी श्री आगा जिलानी एफसीसी की शासी परिषद में सर्वसम्मति से सदस्य निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।