उज्जैन से दीपक खण्डेलवाल कि रिर्पोट
उज्जैन –लोकतंत्र के सजग पहरीयो का बाबा महाकाल की धरती पर मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी बाबा महाकाल की धरती उज्जैन के शर्मा परिसर में रिमझिम फुहारों के बीच भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब राशिद खान सहाब व कलमकारों की टीम के कर कमलों द्वारा पत्रकार महा समागम एवं सम्मान समारोह गरिमामई वातावरण में संपन्न हुआ ! कार्यक्रम का श्री गणेश बाबा महाकॉल की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर फूलो की माला भेट कर कार्यक्रम की शुरूआत की ।
इस सम्मान समारोह में विशेष अतिथि मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सेन, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री बृजेश खंडेलवाल, क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, श्री जितेंद्र गेहलोत विधायक आलोट, श्री दिलीप सिंह गुर्जर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य, श्री एम .बी.ओझा, संभागायुक्त उज्जैन, श्री क्रांति चतुर्वेदी संपादक दैनिक नवभारत इंदौर, श्री रमेश टाक संपादक स्वतंत्र ऐलान रतलाम, श्री अजय जैन ग्रासिम इंडस्ट्रीज नागदा, आदी उपस्थित रहें गरिमामयी वातावरण में मुख्य अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में पत्रकारों के हितों की बात कही । दैनिक स्वतंत्र एलान के संपादक श्री रमेश टाक ने पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभवों से अवगत कराया !
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सॉसद चिंतामन मालवीय ने कहॉ सही मायने मे पत्रकार ही समाज का निर्माता है । बड़ी कठिनाईयो को व संघर्षो के बीच समाचारो को एकत्रित कर समाज को बताने का प्रयास करते है । कार्यक्रम को आलोट विधायक जितेन्द्र गेहलोद, राष्ट्रीय कॉग्रेस के सदस्य व पुर्व विधायक दिलीप गुर्जर, नव भारत समुह के सम्पादक क्रॉति चतुर्वेदी , श्री रमेश टाक, नागर साहब आदि ने सम्बोधित किया ।
इस अवसर अथितियो का सम्मान स्वरुप स्मृति चिन्ह व मैडल देकर सम्मानीत किया गया । साथ ही सेकड़ो पत्रकारो को भी स्मृति चिन्ह देकर सन्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन शरद शास्त्री झाबुआ ने एवं आभार प्रदर्शन राशाद खॉन ने माना ।