NDTV18 Live news के लिये अलीराजपुर से कैमरामेन मनीष अरोरा के साथ बृजेश खण्डेलवाल कि रिर्पोट
अलीराजपुर | छोटा उदयपुर से धार रेल लाइन का अलीराजपुर वासियो को लम्बे इंतजार के बाद आज रेल्वे विभाग के द्वारा गुजरात के रंगपूर से आलिराजपूर तक पटरी पर इंजन चलाकर टैस्टिंग की आलिराजपूर के लोगों ने इंजन का किया स्वागत । विधायक नागरसिह चौहान काग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन पर्वत सेठ ,खुर्शीद अली दिवान , अपने समर्थकों के साथ पहूचे इंजन का स्वागत करने।आलिराजपूर जिले वासियों को लम्बे इतजार के बाद आज सपना पूरा हूआ। रेल्वे विभाग के द्वारा गुजरात के रंगपूर से आलिराजपूर तक पटरी पर इंजन चलाकर टेस्टिंग की। जिसको देखने के लिए लोगो की भीड लगी। क्षेत्रीय विधायक नागर सिंह चौहान ओर काग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल अपने समर्थकों के साथ उमराली नाके स्थित रेल्वे ट्रेक पर पहूचे। दोंनो नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ रेल के इंजन का स्वागत किया। लम्बे समय से क्षेत्र के लोग रेल का इतंजार कर रहे थे।जिसका आज इतंजार खत्म हो गया। वही क्षेत्रीय विधायक नागर सिंह चौहान ने इसे केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार की उपलब्धि बताया ।अब लोगो को बहूत ज़ल्दी छोटा उदयपुर से धार ट्रेन मे सफर करने का मोका मिलेगा | रेल्वे विभाग के द्वारा छोटा उदयपुर से आलिराजपूर तक रेल को चलाने की अनुमति दे दी है सम्भवतः साल के अंतिम दिनो मे रेल आलिराजपूर तक चालू हो जायेगी ।इस दौरान भाजपा विधायक नागर सिंह चौहान नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल काग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, मुकेश पटेल युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर बामनिया ,ओर बडी संख्या में नगर के लोग मोजूद थे ।