बीना (सागर )। छह साल पुराने मामले में न्यायालय ने वर्तमान में खुरई तहसीलदार संजय जैन को एक साल की सजा सुनाई है। साथ ही 1500 स्र्पए के जुर्माने से भी दंडित किया है। मामला खुरई रोड पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए राहगीर को टक्कर मारने का है।
एडीपीओ श्याम गुप्ता ने बताया कि 2012 में बीना नायब तहसीलदार के पद पर संजय जैन पदस्थ थे। 20 जनवरी 2012 को उन्होंने तेजी व लापरवाही से अपनी गाड़ी क्रमांक यूपी 94 सी 1340 को चलाते हुए प्रकाशचंद जैन को टक्कर मार दी थी।
उस वक्त प्रकाशचंद्र जैन खुरई रोड पर मंदिर से लौट रहे थे। टक्कर से प्रकाशचंद्र की कमर में चोट आई थी। घटना के बाद संजय जैन गाड़ी चलाते हुए भाग गए थे। प्रकाशचंद्र की शिकायत पर पुलिस ने संजय जैन के विस्र्द्ध धारा 338 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया।