झाबुआ -कांग्रेस नेता और सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पेटलावद ब्लास्ट का मुख्य आरोपी राजेन्द्र कासवा जिन्दा है और सरकार उसको बचा रही है ।
आपको बता दे की पेटलावद में 12 सितंबर 2015 को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया था जिसमे 78 लोगो की मारे जाने की खबर थी और 37 लोगो से भी अधिक लोग घायल हो गए थे जिसका मुख्य आरोपी राजेन्द्र कासवा था।
कांग्रेस के नेता और सांसद कांतिलाल भूरिया ने ये आरोप ठीक उस वक्त लगाया जब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सात सितंबर को करोड़ो की सौगात नर्मदा जल योजना का उदघाटन करने पेटलावद आ रहे है कांतिलाल भूरिया ने कहा शिवराज सिंह ने ब्लास्ट में मारे गए मृतकों के परिजनों को 5 लाख ओर परिवार के सदस्य को नोकरी देने की घोषणा करी थी अभी तक तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उनको मुआवजा नहीं मिला ओर नाही नोकरी मिली।
सरकार पेटलावद ब्लास्ट के आरोपी राजेन्द्र कासवा को बचा रही है आज भी वो जिंदा है ऐसी जानकारी हमारे पास है।
हमारी सरकार बनी तो पेटलावद ब्लास्ट की फिर से सीबीआई जांच करवाएंगे।
NDTV 18 के लियें झाबुआ से जावेद ख़ान की रिपोर्ट