समूह सम्पादक सय्यद ख़ालिद कैस की ख़ास ख़बर
अशोकनगर – आज़ अशोकनगर पहुंचने पर कॉंग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मन्त्री सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारी विरोध का सामना करना पडा ।
गौरतलब हो कि आज ज्योतिरादित्य सिंधिया का अशोक नगर दौरा कार्यक्रम था , जहां सपाक्स संगठन द्वारा उनका विरोध करते हुये विरोध प्रदर्शन किया गया ।
संगठन के ज़िला संयोजक राजेन्द तिवारी का कहना है कि SC ST बिल बिना बहस के पास हो गया है। संसद मे बिल पास होते समय सिंधिया जी के मौन धारण करने और पत्रकार वार्ता मे बिल का समर्थन करना न्याय संगत नही था । सिंधिया जी ने सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के साथ कुठाराघात किया है। सिंधिया के अशोकनगर आगमन पर सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी भाजपा मुर्दाबाद , कॉंग्रेस मुर्दाबाद , नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे । गुना लोकसभा संसदीय सीट पर इतिहास मे पहली बार सिंधिया घराने को विरोध का मुंह देखना पड़ा ।
SC ST act मे केंद्र सरकार के संशोधन के खिलाफ सामान्य पिछड़ा वर्ग की ओर से आज सिंधिया जी के बैनर पोस्टर सभी चौराहे से फाड़ दिए गए सिंधिया जी सुभाष गंज प्रांगण में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने आ रहे थे ।
सुबह 11 बजे से हो रहे इस विरोध प्रदर्शन के कारण सिंधिया जी प्रस्तावित कॉंग्रेस कार्यालय का उदघाटन किये बिना गुना चले गये ।
NDTV18 के लिये अशोक नगर प्रतिनिधि अरविंद शर्मा के साथ मुंगावली प्रतिनिधि इकबाल जमीदार