- सैयद खालिद कैस की कलम से
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्तवकाक्षीं जन आर्शिवाद यात्रा का विवादों से पुराना नाता है। परन्तू शिवराज सिंह सारे वाद विवाद सारी आलोचनाऔं कों दर किनार निरन्तर अपनी यात्रा को आगे बढाये जा रहे है। विधानसभा चुनाव 2018 के करीब आते ही शिवराज सिंह चौहान को जमीन खिसकती दिखाई दे रही हैं। जनता की सहानूभूति के नाम पर भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री युग पुरूष अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा तक समस्त विधानसभाऔं में घुमा डाली । परन्तू वह यात्रा भी शिवराज मामा के घटते जनाधार को बचाता नजर नही आ रहा है। आज शिवराज मामा की जन आर्शिवाद यात्रा ने अलीराजपुर में प्रवेश किया।अपनी आदत से मजबूर शिवराज मामा ने अलीराजपुर आम्बुआ तथा जोबट में अपना गुणगान किया। एक और शिवराज मामा अपनी जन आर्शिवाद यात्रा के अलीराजपुर में मिले समर्थन से गद गद थे। तभी उनके लिये बुरी खबर आ गई कि उनकी जन आर्शिवाद यात्रा हाईकोर्ट तक पहुॅंच गई।
क्या हुआ-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आर्शिवाद यात्रा को लेकर हाईकोर्ट का नोटिस जारी हो गया । हाई कोर्ट में फाइल याचिका में याचिका कर्ता ने आरोप लगाया है कि शिवराज सिंह चौहान ने जन आर्शिवाद यात्रा में शासकीय मशीनरी ओर धन का दुरूपयोग किया है। हाई कोर्ट ने शिवराज सिंह चौहान सहित मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एंव लोक निमार्ण विभाग तथा वित्त विभाग के सचिव को नोटिस जारी कर 04 सप्ताह में जबाव मॉंगा है।