अनूपपुर। थाना बिजुरी अंतर्गत नगर वार्ड क्रमांक 13 में निवास करने वाली 35 वर्षीय महिला कोतो कोल पति रामूकोल की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब के किनारे शव देखा गया, जहां महिला के सर सहित चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। मृतिका के पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है। जानकारी के अनुसार पत्नी की मौत पर पति रामूकोल ने इसे हत्या बताते हुए वार्ड की एक महिला और पुरूष पर हत्या की आशंका जताई है। पति रामूकोल का कहना है कि उसकी पत्नी को महिला और पुरूष दोनों घर आकर शराब पिलाने के बहाने बुलाकर ले जाते थे। जिसके कारण महिला शराब पीने के आदी हो गई थी। इसके लिए रामूकोल ने अपनी पत्नी को कई बार शराब नहीं पीने तथा इन दोनों के साथ घर से बाहर नहीं जाने की समझाईश देता था। बताया जाता है कि रविवार 26 अगस्त को राजनगर बाजार होने के कारण वह पल्लेदारी के काम के लिए सुबह 7 बजे राजनगर चला गया था। जहां रात को वापस लौटने पर अपनी पत्नी को घर में नहीं पाया। रात में ही पत्नी की खोजबीन आरंभ की लेकिन कही पता नही चलने पर तथा 27 अगस्त सोमवार की सुबह पतासाजी के दौरान घर से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब के पास पत्नी का शव देखा। ग्रामीणों के अनुसार महिला के चेहरे और सिर पर चोट के निशान पाए गए। थाना प्रभारी राधिका प्रसाद द्विवेदी ने कि प्रथम दृष्टया महिला शराब के नशे में तालाब के किनारे गिर गई होगी, जहां पानी में चेहरे के बल गिरे रहने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। वहीं पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जाना बताया।
अपराध समाचार वेद शर्मा अनूपपुर