अनूपपुर (वेद शर्मा)
अनूपपुर 27 अगस्त 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सीमावर्ती जिलो में प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था में आपसी समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से आज 27 अगस्त को अमरकंटक में अंतर्राज्यीय सीमावर्ती समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन, संभागायुक्त बिलासपुर श्री टीसी महावर, आईजी शहडोल श्री आई॰पी॰ कुलश्रेष्ठ, आईजी बिलासपुर श्री दीपांशु गबरा, डीआईजी शहडोल श्री पीएस उईके, कलेक्टर अनूपपुर श्रीमती अनुग्रह पी, एसपी अनूपपुर श्री तिलक सिंह, कलेक्टर शहडोल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, एस॰पी॰ शहडोल श्री कुमार सौरभ, एसपी उमरिया श्री असित यादव, कलेक्टर बिलासपुर श्री पी दयानंद, एसपी बिलासपुर श्री आरिफ़ एच शेख़, कलेक्टर कोरिया श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, एसपी कोरिया श्री विवेक शुक्ला, कलेक्टर डिंडोरी श्री मोहित बूँदस, एसपी डिंडोरी कार्तिकेय के, कलेक्टर मुंगेली श्री डोमन सिंह, एसपी मुंगेली श्रीमती पारुल माथुर उपस्थित रहे।
बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकाबंदी प्लान, चेक पोस्ट निर्धारण, सुरक्षा व्यवस्था, शराब, गाँजा, अन्य मादक पदार्थ एवं नक़दी के परिवहन पर नियंत्रण की कार्ययोजना, वाहनो की आवश्यकता, वांटेड अपराधियों की सूची, वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन एवं संयुक्त मैनपावर डिप्लॉयमेंट प्लान पर विस्तार से चर्चा की गयी।