भोपाल – एटीएस ने पालघर और पुणे जिलों में भारी संख्या में बम और हथियार ज़ब्त करने के सिलसिले में 10 अगस्त को तीन लोगों को गिरफ्तार किया.।

महाराष्ट्र एटीएस को पता चला है कि पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा में जब्त किए गए विस्फोटकों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति एक दूसरे से बातचीत करने के लिए ‘विष्णु’ और ‘वामन’ जैसे कोड नामों का इस्तेमाल करते थे. यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी.

गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने एटीएस को बताया कि वह 20 अगस्त 2013 को नरेन्द्र दाभोलकर पर गोलीबारी में सीधे तौर पर शामिल था.

एटीएस ने पालघर और पुणे जिलों में भारी संख्या में बम और हथियार ज़ब्त करने के सिलसिले में 10 अगस्त को तीन लोग वैभव राउत, शरद कलसकर और सुधानवा गोनधलेकर को गिरफ्तार किया.

अधिकारी ने बताया कि कलसकर का कोड नाम ‘विष्णु’, वैभव राउत का उपनाम ‘वामन’ और गोनधलेकर को ‘पांडेजी’ के नाम से बुलाया जाता था।