स्पोर्ट्स डेस्क.ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर और विस्फोटक बैट्समैन डेविड वॉर्नर ने हाल ही में अपनी लाइफ के एक बड़े एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उनका कहना है कि इंग्लैंड में हुई पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हुई एक घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी। उनके मुताबिक एजबस्टन में इंग्लिश बैट्समैन जो रूट के साथ हुआ झगड़ा उनके लिए जिंदगी को बदलने वाला लम्हा साबित हुआ। जिसके बाद वे बेहद जिम्मेदार इंसान बन गए। वॉर्नर ने रूट को मारा था मुक्का…

– चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। मैच के बाद एक नाइटक्लब में डेविड वॉर्नर और इंग्लिश बैट्समैन जो रूट आपस में उलझ गए थे।
– झगड़े की वजह ये थी कि वार्नर को लग रहा था कि रूट नाइटक्लब में दाढ़ी का विग लगाकर साउथ अफ्रीकी बैट्समैन हाशिम अमला और इस्लाम का मजाक उड़ा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने रूट को घूंसा मार दिया था।
– इस घटना के बाद वॉर्नर को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, साथ ही उन पर फाइन भी लगाया गया था।
लाइफ में आ गया इतना बदलाव
– चार साल पहले हुए इस इंसीडेंट को लेकर वॉर्नर का कहना है कि, ‘मैंने उस घटना से काफी सबक लिया और इसके बाद जिंदगी में काफी बदलाव महसूस किया। हम सबको ऐसे दौर से गुजरना होता है। जवानी के जोश में हम कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। उस वक्त मुझसे भी ऐसा ही हुआ था।’
– वॉर्नर के मुताबिक, ‘मेरे लिए वो सीखने का दौर था। उस वक्त मैं काफी यंग था इसलिए गलती हो गई। लेकिन अब मैच्योर हो गया हूं। अब मैं शादीशुदा हूं, मेरे दो बच्चे हैं। मैं अब काफी शांत रहता हूं। रूट के साथ हुए झगड़े ने मुझे एक अच्छा क्रिकेटर बनने के साथ ही एक अच्छा इंसान बनने में भी मेरी मदद की।’
– वॉर्नर का कहना है कि ‘अब मैं वैसा नहीं कर सकता, जैसा मैंने उस वक्त किया था। अब मैं मैदान पर ज्यादा बैलेंस्ड रहता हूं। रूट के साथ हुई घटना ने मेरी जिंदगी ही बदल डाली। लेकिन अगर अब रूट मुझे मैदान पर दिखेंगे तो मैं उनसे हाथ मिलाऊंगा।’