कृष्णा आर्ट फिल्म द्वारा दिए जाने वाले परिवार KAF दादा साहब फाल्के अवॉर्ड का होगा आयोजन

मुंबई। फिल्म जगत के पितामह दादा साहब फाल्के की 155वीं जयंती वर्ष के अवसर पर इस वर्ष भी कृष्णा आर्ट फिल्म द्वारा परिवार KAF अवार्ड 2025 का आयोजन दिनांक 30अप्रैल 2025को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स तथा ईश्वरा लाइफ साइंसेस मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में फिल्म सिटी दादा साहब फाल्के चित्र नगरी गोरेगांव ईस्ट मुंबई में रखा गया है।

आयोजन समिति के महामंत्री एवं आयोजक श्रीमती शशि दीप मुंबई द्वारा दी गई जानकारी अनुसार हर वर्ष दादा साहब फाल्के की जयंती तथा पुण्यतिथि पर फिल्म निर्माता निर्देशक श्री रविन्द्र अरोरा द्वारा विशाल आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष श्री रविन्द्र अरोरा के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके शुभचिंतकों द्वारा श्री रविन्द्र अरोरा द्वारा आरंभ किए गए इस महान कार्य को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया। जिसमें मानवता वादी श्री सुधीर तारे, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस, तथा पूर्व पुलिस अधिकारी श्री प्रफुल अगावने द्वारा गठित ज्यूरी कमेटी ने इस वर्ष के परिवार KAF दादा अवॉर्ड 2025 के लिए चयनित महानुभावों के नामों की घोषणा की है।

इस आयोजन में ईश्वरा लाइफ साइंसेस मुंबई के संचालक गण सर्वश्री मनीष स्वामी तथा कैंसर रोगियों की माता डॉक्टर सुवि मनीष स्वामी की महत्वपूर्व भूमिका रहेगी।

ज्यूरी कमेटी द्वारा चयनित फिल्म निर्माता निर्देशक श्री रामानुज भट्टड़, फिल्म सेंसर बोर्ड एक्टिविस्ट श्री प्रवीण कुमार मोहरे,बी एम सी एडमिनिस्ट्रेटर आफिसर श्री पोपट मोतीराम गवाली, डॉक्टर विनोद कांबले तथा अंतर्राष्ट्रीय कलाकार देश भर से चुने हुए अनेकों असाधारण विभूतियों को इस वर्ष का KAF दादा साहब फाल्के अवॉर्ड2025 से नवाजा जायेगा।