अनुपपुर से वेद शर्मा की रिपोर्ट
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध शराब की बिक्री की लगातार शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने 17 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर सांधा तिराहे के पास 63 लीटर अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी मोतीलाल उर्फ लल्लू राठौर पिता रामदास उर्फ कल्याण दास उम्र 28 वर्ष निवासी पटौराटोला को गिरफ्तार किया गया, वहीं तीन आरोपी जिनमें दिन्नू खेमका उर्फ दिन्नू पिता शंकर लाल खेमका, छोटू उर्फ दुर्गा श्रीवास्तव, सूर्या चौधरी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के निर्देशानुसार 17 अगस्त की रात लगभग 9.30 बजे सांधा तिराहे के पास दबिश दी गई, जहां आरोपी दिनेश खेमका उर्फ दिन्नू पिता शंकर लाल एवं दुर्गा उर्फ छोटू श्रीवास्तव अपनी अपनी स्कूटी में 7 पेटी अंग्रेजी शराब रख कोतमा से अनूपपुर आ रहे थे, जहां सांधा तिराहे के पास शराब को फेंक भागने का प्रयास किया गया जिसमें पुलिस ने एक आरोपी मोतीलाल राठौर उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 पेटी अंग्रेजी एवं 3 पेटी देशी शराब कुल ६३ लीटर अनुमानित कीमत 44 हजार 520 रूपए को जब्त किया गया, वहीं मौके से तीन आरोपी दिनेश खेमका, दुर्गा श्रीवास्तव एवं सूर्या चौधरी मौके से फरार हो गए वहीं पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर फरार तीनो आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे, आरक्षक राजेश कंवर एवं राजेन्द्र साहू की भूमिका सराहनीय रही।