देश को विश्वगुरू बनाने में युवा बनें सहभागी- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

एआई भविष्य की दुनिया है

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)- अवसर एवं चुनौतियाँ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार में हुए शामिल

भोपाल 8 फरवरी 2025

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल् ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)- अवसर एवं चुनौतियाँ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार बच्चों को अपडेट व अपग्रेड होने के अवसर उपलब्ध कराएगी। सेमिनार में सीखी गई बातों से छात्र भविष्य में आने वाली चुनौतियों का कुशलतापूर्वक मुकाबला कर सकेंगे और अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निदा फ़ाज़ली की ग़ज़ल का उल्लेख करते हुए छात्रों को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि “सफर में धूप तो होगी अगर निकल सको तो चलो, यहाँ कोई किसी को रास्ता नहीं देता अपने आप को बदल सको तो चलो।” उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि देश को विश्वगुरू बनाने में सहभागी बनें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता – अवसर एवं चुनौतियाँ विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

 

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निदा फ़ाज़ली की ग़ज़ल का उल्लेख करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कहा कि एआई भविष्य की दुनिया है। इसे आधार मानकर आयोजित किया गया सेमिनार विद्यार्थियों को व्यापार, उद्योग, रोजगार एवं अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने सेमिनार आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा की तथा कहा कि महाविद्यालयों व विद्यालयों में ऐसे सेमिनार लगातार होने चाहिए ताकि इनका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिल सके। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विभा श्रीवास्तव सहित प्राध्यापकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।