इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल आर्गनाइजेशन की रायगढ़ टीम द्वारा नेक पहल

नेरे गांव के वृद्धाश्रम व अनाथालय में काउंसिलिंग सेशन तथा राशन वितरण कार्यक्रम

शशि दीप की रिपोर्ट

मुंबई। विगत 10 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के गरिमामय अवसर पर सपनों की नगरी मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित पनवेल के नेरे गांव में स्थित वृद्धाश्रम तथा अनाथालय में एक जॉय ऑफ गिविंग इवेंट का आयोजन किया गया। आयोजन की सूत्रधार प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन की डिजिटल मीडिया विभाग की प्रदेश संयोजक तथा इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल आर्गनाइजेशन की महाराष्ट्र स्टेट प्रेसिडेंट श्रीमती शेफाली सिन्हा के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नेरे गांव स्थित इस वृद्धाश्रम तथा अनाथालय में दानदाताओं का ध्यान बहुत कम होने की वज़ह से यहां रह रहे अनाथ बच्चों और वृद्ध जनों के लिए इनके दिनचर्या की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में खासी दिक्कत होने लगी थी। इन हालातों में सामाजिक कार्यकर्ता शेफाली सिन्हा के साथ मिलकर इंडिया बुल्स की महिलाओं जिसमें रुचि गुप्ता (महिला अध्यक्ष शिवसेना), अमीता सिंह, अंजलि दुबे सहित कुछ और महिलाओं ने सहायता करने का बीड़ा उठाया। इस अवसर पर महिलाओं ने बच्चों को उत्तम संस्कारों तथा शिष्टाचार की शिक्षा दी तथा उनके मानवाधिकारों संबंधित मार्गदर्शन किया। उनके लिए स्टेशनरी, राशन और खाने की चीजें उपलब्ध करायी गयी तथा उनसे पेंटिंग बनावकर जानकारी दी गयी। वरिष्ठ नागरिकों को इस आयोजन के माध्यम से जरूरत की चीजें तो मिली ही साथ ही उनके विरान जिंदगी को इन महिलाओं का सानिध्य मिला। नेरे गांव के इस वृद्धाश्रम तथा अनाथालय के मैनेजिंग टीम ने शेफाली सिन्हा की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया।