समाज सेवा और मानव अधिकार संरक्षण के लिए कार्य करने वाली विभूतियों का हुआ सम्मान

मुम्बई। विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कौंसिल द्वारा देश भर में समाज सेवा और मानव अधिकार संरक्षण के लिए कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।
संगठन की राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप मुंबई द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट द्वारा इस वर्ष विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मुंबई की जानी-मानी शख्सियत महिला उत्थान में अग्रणी डॉक्टर सुन्दरी ठाकुर, कोलकाता पश्चिम बंगाल की पत्रकार तथा समाजसेवी शाश्वती दास, दिल्ली सहित देश के अन्य क्षेत्रों में अनाथ बच्चों की शिक्षा और उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली दिल्ली प्रदेश से नीना गोयल, साहित्यकार लेखिका पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शशि दीप मुंबई, सामाजिक कार्यकर्ता, पशु-पक्षी प्रेमी तथा पत्रकार रियाज़ खान चितौड़गढ़ राजस्थान, युवाओं के प्रेरणा स्रोत अब्दुल हफीज कादिरी सतना मध्य प्रदेश, ग्रामीण पत्रकारिता के प्रति योगदान देने वाले युवा क्रांतिकारी पत्रकार, ज्योतिषाचार्य शुभोधुती कुमार मंडल रुद्रपुर उत्तराखंड, मीडिया हाउस संचालक शाकिर मलिक आनंद गुजरात को इस वर्ष का मानव अधिकार सम्मान से नवाजा गया है।