कोलकाता में PCWJ टीम ने बच्चों के संग मनाया आज़ादी का पर्व
कोलकाता..15 अगस्त पर देश भर में आज़ादी की 78 वीं वृषगाँठ पर जश्न मनाया गया. जहाँ देश की राजधानी दिल्ली मे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वजरोहन किया वहीं पूरे देश ने इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया.
पत्रकार सुरक्षा तथा कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन ” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के तत्वाधान मे भी देश भर में आज़ादी की 78 वीं वृषगाँठ पर जश्न मनाया गया. संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद क़ैस ने भोपाल में झंडा वंदन किया तो प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के पश्चिम बंगाल इकाई के तत्वाधान में कोलकाता में आज़ादी की 78 वीं वृषगाँठ पर जश्न मनाया गया.
पश्चिम बंगाल इकाई की अध्यक्ष सास्वती दास तथा प्रदेश महासचिव स्वाति रॉय मित्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने आज़ादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया.