म्यूजिक लवर्स ग्रुप द्वारा संगीत संध्या क्वीन्स ऑफ बॉलीवुड का शानदार आयोजन
मुंबई। विगत शनिवार दिनांक 20 जुलाई को मुंबई के मीरा रोड स्थित लता मंगेशकर नाट्य गृह ऑडिटोरियम में एक भव्य संगीत कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मुंबई के एक जानी मानी संगीत ग्रुप म्यूजिक लवर्स जिसके सूत्रधार एक साधारण किन्तु बहुमुखी प्रतिभा के धनी संगीत साधक समाज सेवी धर्मवीर शारवन हैं के तत्वावधान से आयोजित किया गया था जिसमें मायानगरी के जानी मानी हस्तियों संगीत प्रेमियों और बॉलीवुड और मीडिया जगत के अभ्यागतों का जमावड़ा रहा। जिसमें प्रमुख रूप से सेलिब्रिटी सिंगर राजा अय्यर, प्रोफेसनल सिंगर शिप्रा जैन, एंकर सिंगर नरेश बारोट, तनुजा मेहरा प्रोफेसनल सिंगर, राजेश परब, कोकिल कंठ आर जे, लिरिसिस्ट, एंकर नीता सैनी, मंजू, भावना,विजय, अवनी,डूंगरीया आदि ने अपने गायकी से समा बंधा और सभी मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव जानी-मानी लेखिका समाजसेवी शशि दीप बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने समाजसेवा के ध्येय से आयोजित ऐसे मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रम के लिए शारवन जी और म्यूजिक लवर्स की पूरी टीम को बधाई दी व सभी संगीत प्रेमियों को एक मंच पर लाने के इस प्रयास को समाज के लिए अनुकरणीय बताते हुए सभी संगीत व कला प्रेमियों के लिए वरदान बताया। श्रोताओं में भारी उत्साह देखने को मिला, शारवन के भक्ति गीत शेरों वाली माँ के धुन में सभी खूब थिरके। कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर युवा पत्रकार परवेज अख्तर रहे। कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शियों ने सभी गायकों की भूरि भूरि प्रशंसा की।