प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा नवोदित महिला विभूतियों को दिया जाएगा स्त्री शक्ति सम्मान
मुंबई। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ” के अवसर पर देश भर की कुछ नवोदित महिला प्रतिभाओं को समाज,पत्रकारिता के प्रति उनके अदम्य योगदान के फलस्वरूप इस वर्ष के” स्त्री शक्ति सम्मान “हेतु चुना गया है ।
संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस व चयन समिति के अनुमोदन के पश्चात प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा कुछ चुनिंदा महिला पत्रकारों व अन्य कामकाजी महिलाओं को उनके समाज तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के फलस्वरूप इस वर्ष “स्त्री शक्ति सम्मान 2024” से सम्मानित किया जा रहा है।
सम्मानित होने वाली विभूतियों में पत्रकारिता व मीडिया बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली (कोलकाता पश्चिम बंगाल) अत्यंत कर्मठ, उत्साही व जिज्ञासु प्रवृत्ति की समाज सेवी व पत्रकार P23 न्यूज पोर्टल की चीफ एडिटर श्रीमति स्वाति रॉय मित्रा है। वे विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हैं।
इसी कड़ी में दूसरा नाम महिला विभूति तूलिका दासगुप्ता हैं जो कोलकाता में एक सफल योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में अपना एक मुकाम बना चुकीं हैं व वर्तमान में खबरें आजतक लाइव न्यूज बांग्ला व बंग्लादेश पब्लिक टीवी से भी जुड़ी हुई हैं।
तीसरी सम्मानित महिला विभूति युवा पत्रकार श्रीमति स्नेहा रॉय हैं जिनकी ईमानदारी, मेहनत और लगन सराहनीय है वे चैनल वन डिजिटल मीडिया की सी ई ओ तथा स्वामी हैं ।
चौथी सम्मानित प्रतिभा कोलकाता की ही श्रीमति संगीता दत्ता हैं जो पत्रकारिता, समाज सेवा व चैनल पी 23 न्यूज पोर्टल से जुड़ीं हैं। अन्य सम्मानित महिला विभूतियों में भोपाल की दो प्रतिभाएं हैं श्रीमति मीरा तिवारी हैं जो राजनीति व पत्रकारिता दोनों से ताल्लुक रखतीं हैं व एडवोकेट श्रीमति वंदना शर्मा हैं। मध्यप्रदेश के हरदा की महिला पत्रकार व अधिवक्ता श्रीमति अमृत कौर जट को भी स्त्री शक्ति सम्मान 2024 से नवाज़ा जा रहा है जो शोषित पीड़ित महिलाओ को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने का प्रयास कर रही हैं।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स राष्ट्रीय संगठन सचिव व पश्चिम बंगाल प्रदेश की कर्णधार श्रीमति सास्वती दास ने अपने प्रदेश की चार महिलाओं को सम्मानित किये जाने पर अत्यंत खुशी जाहिर की है वहीं संगठन की महिला विभाग की राष्ट्रीय संयोजक व समाज सुधारक मुंबई की सुन्दरी ठाकुर व दिल्ली इकाई की चेयर पर्सन, जानी मानी समाज सेवी व राष्ट्रीय सचिव श्रीमति नीना गोयल दिल्ली ने भी सम्मानित स्त्री शक्तियों को हार्दिक बधाई प्रेषित की।