19 वाँ इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी अवार्ड मुंबई में सफलता पूर्वक संपन्न

लेखिका पत्रकार मानवता की प्रवर्तक शशि दीप को मिला इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी अवार्ड 2024

मुंबई। गत दिनों मुंबई के मीरा रोड स्थित भारत रत्न गान साम्राज्ञी लता मंगेशकर नाट्य गृह सभागार में सहारा फाउंडेशन एवं इंटरनेशनल प्रेस कम्यूनिटी के संयुक्त तत्वावधान में 19 वाँ इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी अवार्ड्स2024 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

 

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक श्री चंद्रशेखर शुक्ल, मधुराज मधु, डॉ. राधेश्याम तिवारी, श्री महेश तिवारी जी, श्री रामधनी कश्यप, डॉ. अशोक बी. गुप्ता, डॉ.हकीम इलियास शाह उपस्थित थे।

 

अतिथि विशेष के रूप में बिहार से श्री अनिल राणा, श्री सूफी खान, श्री राघवेन्द्र मिश्र, अमेरिकन हीरो ब्रॉटली, श्री अखिलेश तिवारी, श्री सचिन चौबे, एक्टर मुकेश कापानी जी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर एम रेहान शेख (सहारा फाउंडेशन एवं इंटरनेशनल प्रेस कम्यूनिटी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, फिल्म और मनोरंजन जगत सहित जाने-माने मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सूत्रधार डॉक्टर हकीम शाह इलियास भाई इंटर नेशनल प्रेसिडेंट वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स पीस कमीशन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष भोपाल निवासी डॉ सैयद खालिद कैस को बतौर अतिथि विशेष आमंत्रित किया गया था व खालिद जी सहित संगठन की आधार स्तम्भ राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई को उनके सामाजिक तथा मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए इस वर्ष के इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी अवार्ड 2024 से नवाज़ा गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संजय सिंह ने किया।

 

गौर तलब हो कि डॉ सैयद खालिद कैस पत्रकारों के प्रहरी के रूप में ख्यातिलब्ध अब किसी परिचय के मोहताज नहीं। वहीं शशि दीप अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर, लेखिका सामाजिक कार्यकर्ता, PCWJ की पर्याय तथा विश्व साहित्य सद्भाव परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनेकों प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजे जाने के फलस्वरूप देश की जानी-मानी शख्सियत के रूप में स्थापित हो चुकीं हैं। उनके द्वारा लिखित बेस्ट सेलिंग अंग्रेजी कृति वेव्स विदिन तथा दूसरी उनके द्वारा संपादित “साहित्य शिखा” साहित्यकारों की काव्याजंली भी बेस्ट सेलिंग रही है। शशि दीप ने संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए आयोजकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।