राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित एवं समाज सेविका- नीना गोयल को मिला महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड-2023
नई दिल्ली। फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी व मैनेजर डॉ० बिलाल अंसारी की देख रेख में महात्मा गांधी एक्सिलेंस अवार्ड 2023 का आयोजन होटल ली एलिगेंट, नई दिल्ली में किया । सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दीक़ी की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिंह सागर आई पी एस मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे
इस मौक़े पर पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिंह सागर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग समाज की नि:स्वार्थ सेवा कर रहे हैं इस तरह का सम्मान पाकर उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। गाँधीवादी विचारधारा में ही है देश व समुदाय का हित।
इस मौक़े पर हमारा मिशन डिग्निटी की अध्यक्ष नीना गोयल (राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित) को उनके सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें महात्मा गांधी एक्सिलेंस अवार्ड 2023 से नवाज़ा गया। वो निम्न वर्ग को शिक्षित करने के लिए बड़े स्तर पर नि:स्वार्थ सेवा का प्रयास और समाज को जोड़ने का बेमिसाल कार्य कार्य कर रही हैं। 24 दिसंबर को रफी साहब की याद में डीसीपी राजेंद्र सागर जी ने उभरते हुए कलाकारों के साथ रफी साहब के गाये हुए गीतों को याद करते हुए और केक काटकर रफी साहब को श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में क्राइम पेट्रोल फ़ेम बॉलीवुड एक्टर कुलदीप सरीन, हरियाणवी फ़िल्मों की एक्ट्रेस, परफॉर्मर शिल्पा वर्मा, टी सीरीज़ फ़ेम सिंगर एक्टर डायरेक्टर वाजिद अली, नेपाली ऐक्ट्रेस नीतू कोईराला, प्लेबैक सिंगर विक्की जेस आदि कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे।
जेल सुप्रीटेंडेंट डॉ० डी० एस० मौर्या ने कहा कि वर्तमान में जेल में बंद क़ैदियों को सुधारने व अजीविका कमाने के मद्देनज़र उनको रोज़गार प्रशिक्षण व शिक्षित करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।
सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दीक़ी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज गाँधी जी की अहिंसावादी विचारधारा को अपनाने की सख़्त ज़रूरत है। उन्होंने कहा देश व समुदाय का हित इसी में है कि सभी धर्मों के लोग आपसी सौहार्द् क़ायम करें और देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करें । इसके अलावा विधायक सुरेश कुमार बग्गा, तिहाड़ जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डी एस मौर्या, हरियाणा स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन हाजी औरंगजैब, पूर्व विधायक नसीब सिंह, विश्व प्रसिद्ध वोल्टेज स्टेबलाइजर कंपनी सर्वोकाँन सिस्टम के सी एम डी हाजी कमरूद्दीन सिद्दीक़ी, फ़ॉर्मर ए सी पी नियमपाल सिंह, आँल इंडिया सैफ़ी कौंसिल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मौ० उमर सैफ़ी, प्रमुख समाज सेवी व बिज़नस आईकाँन चौधरी मोहम्मद जान, कांग्रेस नेता अलीम अंसारी, महावीर इंटरनेशनल के डायरेक्टर अजय शर्मा, कैपिटल प्रॉपर्टी के डायरेक्टर साजिद अहमद, सीनियर टी वी जर्नालिस्ट् मारूफ़ रज़ा, जर्नलिज्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी आदि ने ख़ास मेहमान की हैसियत से शिरकत की। मंच का संचालन मशहूर शायर दानिश अय्यूबी व अर्चना सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरुण कत्याल, डॉ० दिव्या तँवर, अंशिका गोयल, अश्वनी गुलाटी, अमजद लोधी, डॉ० नीतिका शर्मा, विज्ञान व्रत, शमीना नसरीन, लतेश परमार व औवेस नवाब को अपने अपने फ़ील्ड में विशेष उपलब्धियों के लिए महात्मा गांधी एक्सिलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर टीचर राइटर नीरज तोमर, मॉडल एक्ट्रेस आफ़रीन सिद्दीक़ी, ओरो ब्यूटी प्रोडक्ट की डायरेक्टर श्रेया सहाय, , साईं सहारा समिति के अध्यक्ष अशोक निठारी, फ़िक्की के उपाध्यक्ष सलीम अख़्तर, जुगल किशोर, अरविंद वत्स, अशोक त्रेहन, नेपाल के पत्रकार सरोज ओझा, समाजसेवी शेर ख़ान मलिक, मोहम्मद अकरम व प्रवीन खनगवाल आदि को भी गेस्ट ऑफ़ ऑनर दिया गया।
इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में सिंगर अभिषेक खण्डेलवाल, इमैनुअल फ्रैंक, मेधा भारद्वाज, ज्योति जेस व आकाश आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की सफलता में अनुष्का चौहान, उज़मा अंसारी, शबाना अज़ीम, शहनाज़ अख़्तर, ज़ैनब अंसारी, ज़ुल्फ़िकार, मिश्बा, फ़रहा की कड़ी मेहनत रही