“हमारा मिशन डिग्निटी” द्वारा आयोजित “ऐ जिन्दगी गले लगा ले” कार्यक्रम का हुआ गरिमामय आयोजन
दिल्ली। हमारा मिशन डिग्निटी और नीना गोयल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं। इनके अथक प्रयास का नतीजा है कि गरीब, कमज़ोर आय वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रदान करके हमारा मिशन डिग्निटी ने अपने सामाजिक सरोकार की परिभाषा गढ़ ली है। हमारा मिशन डिग्निटी सफलता के पद सोपान अर्जित करे यही मेरी कामना है। यह उद्गार गत दिनों देश की राजधानी डीडी क्लब रोहिणी दिल्ली में प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था हमारा मिशन डिग्निटी द्वारा आयोजित “ऐ जिन्दगी गले लगा ले” कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि देश के ख्यातिमान फिल्म अभिनेता अरबाज अली खान ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर हमारा मिशन डिग्निटी द्वारा संचालित HMD पाठशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति एवं गाने गाकर सबका दिल जीत लिया। संस्था द्वारा इस अवसर पर बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में हमारा मिशन डिग्निटी की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नीना गोयल द्वारा देश भर से आए अतिथियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, पुलिस अधिकारियों को भी “कम्युनिटी हीरो अवार्ड ” स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, फिल्म जगत के अभिनेता, बॉलीवुड के सितारे, (महान अभिनेता अजीत साहाब के पुत्र-) अरबाज़ अली खान रहे। कार्यक्रम में अन्य एक्टर, भाजपा नेता डा. जहीर खान – (नेशन लीडर) यूरी-सूरी (अभिनेता), रहमान अली ( पार्श्व गायक) एवं जयपुर के हीरा व्यापारी शकील अंसारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
एच एम डी पाठशाला मेंबर रिचर्ड जेम्स, (यूपी आइडल पार्श्व गायक)ने इस अवसर पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नीना गोयल ने बताया कि संस्था में पढ़ने वाले गरीब झुग्गी बस्ती के बच्चों को शीघ्र ही टेलेंट हंट जैसे शो बनाएंगे और इन बच्चों के टेलेंट अपनी एक्टिंग अकादमी द्वारा निखार के इनको नई दिशा दिखाने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर श्री युवी सूरी (एस्ट्रोनॉट, फाइटर पायलट तथा फिल्म अभिनेता) डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, डॉक्टर राजेश मेहता(अध्यक्ष एनआरआई कनेक्ट ब्रिक्स)डॉक्टर राजेश कुमार( संस्थापक इंटरनेशनल स्किल डिवोल्पमेंट कोंसिल)
डॉक्टर सैयद खालिद कैस संस्थापक अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, गीतकार रहमान अली, मनीष आज़ाद रेडियोवाला, लेखक तिलक तलवार (Guiness World Record ) मॉडल समन्वयक सोहन लाल, दिल्ली इंस्पेक्टर सुजाता जी,कमला बक्शी, विधवा आश्रम की श्रीमती रिचा इस्सर जी, मेजर जनरल दिलावार सिंह, सुप्रीम कोर्ट के वकील सुनील शर्मा एडवोकेट, जर्नलिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, मिता-महापात्रा जी आदि ने बच्चों को आशीर्वाद देकर प्रोत्साहन दिया। सभी अभ्यागतों नीना गोयल औऱ हमारा मिशन डिग्निटी की भूरि भूरि प्रशंसा की।