शुभोधुती कुमार मंडल को मिला ‘नोबेल अवार्ड 2023
दिल्ली । आज दिल्ली में दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के तत्वाधान में इंटरनेशनल ज्योतिष सम्मेलन एवं ‘नोबेल अवार्ड 2023’ सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर से करीबन 125 ज्योतिष विद्वानों को ‘नोबेल अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया।
धर्मगुरु विश्व विख्यात ज्योतिष आचार्य एच एस रावत जी, विश्व विख्यात ज्योतिष आचार्य अनिल वत्स जी, शैलेंद्र पांडे जी, मानवेंद्र सिंह रावत जी को ‘बेस्ट एस्ट्रोलॉजर 2023, दिया गया है, और अनिल मित्रा जी सी ई ओ जी.एफ.ए.एस, लाइफटाइम नोबेल अवार्ड से नवाजा गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव तथा रुद्रपुर उत्तराखंड के ख्यातिमान पत्रकार श्री शुभोधुती कुमार मंडल को भी ‘नोबेल अवार्ड 2023 दिया गया है। श्री मंडल को नोबेल अवार्ड मिलने पर दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के संस्थापक अध्यक्ष एस्ट्रो गुरु डॉक्टर अरविंद शर्मा जी का संस्था द्वारा आभार व्यक्त किया गया।