अमरवाड़ा .टीआई सुमेर सिंह जगत पर मृतक के परिवार ने लगाया आरोप कि टीआई ने मृतक को मरवाया है । सुसाइड नोट पर मृतक ने टीआई और तीन अन्य लोगों के नाम लिखकर अपनी जेब पर रखा।
गौरतलब है कि मामला 4 तारीख का है पुलिस मंसूर अली को गिरफ्तार करने सोनपुर गई थी जिसमें पुलिस ने मंसूर खान को गिरफ्तार कर अमरवाड़ा थाना ले आई मंसूर खान कहता रहा कि मैं आरोपी नहीं हूं मगर अमरवाड़ा टीआई सुमेर सिंह जगत ने मृतक को इतना मारा कि भाई ने बताया कि 200 से 500 लट मेरे भाई को मारे गए हैं जिस पर वह थाने में बेहोश हो गया था टीआई से वह पानी पीने के लिए मांगता रहा मगर टीआई ने मेरे भाई को पानी पीने को भी नहीं दिया और रात भर अमरवाड़ा थाना में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा इसके बाद हमने उठाकर अमरवाड़ा तहसीलदार के यहां उसकी जमानत करवा कर घर ले गए घर में ज्यादा तबियत बिगड़ जाने के कारण हम उसे छिंदवाड़ा ले गए जब छिंदवाड़ा अस्पताल में इलाज नहीं हुआ तो हम SP साहब के यहां गए मगर SP साहब नहीं मिले फिर उन्होंने हमें थाना कोतवाली भेजकर एमएलसी कराई और छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया इसके बाद हमें जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और हम 3 दिन बाद घर वापस आ गए घर वापस आने के बाद शनिवार के दिन अमरवाड़ा टीआई सुमेर सिंह जगत हमारे घर आए और ₹2 लॉख़ की मांग करने लगे और नहीं दोगे तो मैं तुम्हें मंजूर खान से ज्यादा मारूंगा और सब के ऊपर मामला बनवा दूंगा ऐसा बोलकर टीआई हमारे घर से वापस आ गए और हमारे ही गांव के तीन लोग जो टीआई से मिले हुए हैं उनका नाम आसिफ खान और सादिक खान शफीक खान खान के साथ मिलकर मंसूर खान कर को फांसी पर लटका दिया गया ताकि टीआई की जो हमने SP के पास शिकायत किए थे उस पर कार्रवाई ना हो सके ऐसा इल्जाम उनके परिवार वालों ने लगाया मौके पर जब पुलिस गई तो परिवार वालों ने लाश को नहीं उतारने दिया परिवार वालों की मांग थी कि SP को यहां भेजें और टीआई के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दें जब शाम 6:00 बजे करीब छिंदवाड़ा से एडिशनल SP कमल मोर्य सोनपुर पहुंचे और परिवार जनों को समझाइश दी और मीडिया का विशेष सहयोग और भाजपा के युवा नेता सुजान सिंह उईके ने परिवार वालों को समझाइश दी इसके बाद बॉडी को नीचे उतारा जा सका एडिशनल SP ने तत्काल प्रभाव से अमरवाड़ा टीआई को निलंबित कर दिया मामले की जांच मजिस्ट्रीयल कराई जाएगी ऐसा आश्वासन कमल मौर्य एडिशनल SP के द्वारा दी गई मृतक के परिवारजन में अमरवाड़ा हॉस्पिटल में कर रहे हैं हंगामा कहा कि हम PM नहीं करवाना चाहते हम कल चक्का जाम करेंगे नहीं तो टीआई को गिरफ्तार करो.
अमरवाड़ा से मुकेश सूर्यवंशी की रिपोर्ट