एलायंस क्लब की पेशकश: सिटी ऑफ़ जॉय में सात सुरों की गूंज गायकों को मिला बड़ा मंच
स्नेहा रॉय की रिपोर्ट
कोलकाता। विगत 16 सितंबर 2023 शनिवार को एलायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता इस्ट के तत्वाधान से एक भव्य गायन प्रतियोगिता “द वॉयस ऑफ़ एलायंस” का आयोजन महानगर के उत्सव मंच कंकुरगाछी में आयोजित किया गया। इस शानदार कार्यक्रम में शहर के एलायंस क्लब की चार शाखाओं एलायंस क्लब ऑफ़ हावरा ग्रेटर, एलायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता सिटी, एलायंस क्लब ऑफ़ हावरा, एलायंस क्लब ऑफ़ ऐरो सिटी ने हिस्सा लिया था जिसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के एलायंस क्लब से जुड़े सदस्यों, उनके रिश्तेदारों, उनके मित्रों को सहभागिता की अनुमति रखी गई थी। इस सुरों से सुसज्जित समारोह में भारी संख्या में सुरों के प्रेमियों की सहभागिता व उन्हें सुनने वालों की भीड़ लगी। उपस्थित श्रोताओं ने गायकों को शानदार मंच प्रदान करने के लिए आयोजकों बिमल कुमार बिड़ला (मुख्य आयोजक), सहयोगी संदीप चौधरी (इवेंट पीआर हेड), सहयोगी राहुल शी (इवेंट चेयरपर्सन) सहयोगी रमेश क्र. केडिया (मुख्य सलाहकार), सहयोगी भरत साह, सहयोगी सुदीप अग्रवाल, सहयोगी विकाश बरडिया, सहयोगी विकाश जैन, सहयोगी मयूर शाह, सहयोगी अनूप अग्रवाल, सहयोगी दिनेश धानुका, सहयोगी सुनीता जैन, सहयोगी अजीत गुप्ता, सहयोगी श्याम अग्रवाल, सहयोगी राजेश गुप्ता और सभी कार्यक्रम से जुड़े लोगों की भूरि भूरि प्रशंसा की।