डिवाइन सर्विस चैरिटेबल ट्रस्ट ने अनुकरणीय तरीके से मनाया साक्षरता दिवस!

 

कोलकाता। 8 सितंबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा की गई थी। यह विशेष दिन गरिमामय तरीके से साक्षरता के महत्व की याद दिलाता है।

 

डिवाइन सर्विस चैरिटेबल ट्रस्ट ने इस वैश्विक दिवस को मनाने के लिए कोलकाता में मदर नेस्ट, मानिकतला में अपनी सितंबर की गतिविधियां आयोजित की जिसके तहत 150 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों को उनकी नियमित शिक्षा के लिए आवश्यक बुनियादी शैक्षिक स्टेशनरी सामग्री दी गई। डिवाइन सर्विस ने लाइटवर्ककर्स प्राणिक हीलिंग कस्बा सेंटर के सहयोग से 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए एक छोटा सा मेडिटेशन सेशन भी आयोजित किया।

 

डिवाइन सर्विस द्वारा आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस, भारतीय समाज के सभी वर्गों के बच्चों के लिए साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालने का एक प्रयास था। यह हमारे देश के बेहतर कल के लिए डिवाइन सर्विस द्वारा एक अनुकरणीय पहल है।