रायपुर के क्रांतिकारी पत्रकार सुधीर आजाद तंबोली छत्तीसगढ़ प्रदेश समन्वयक मनोनित
मुंबई। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत के संरक्षक प्रवीण कोमल, राष्ट्रीय संयोजक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं इन्टरनेशनल प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री आगा जिलानी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस ने राष्ट्रीय महासचिव खेमराज चौरसिया की अनुशंसा पर रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी क्रांतिकारी पत्रकार सुधीर आजाद तंबोली को संगठन की छत्तीसगढ़ इकाई के गठन और संगठन के उद्देश्यों के क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश समन्वयक मनोनित किया गया है।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र द्वारा दी गई जानकारी अनुसार श्री सुधीर तंबोली आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संगठन का विस्तार करेंगे।