सोहैल खान की रिपोर्ट
विधानसभा चुनावों के कांग्रेस घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून को शामिल करने की मांग का ज्ञापन विधायक आरिफ मसूद को सौंपा।
साहित्य शिखा पुस्तक भेंट की।मध्यप्रदेश कांग्रेस विधि एवम मानव अधिकार विभाग के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सैयद खालिद कैस ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में पत्रकारों की हितों की रक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण कानून तथा पत्रकार कल्याण आयोग की स्थापना की मांग को शामिल करने के संबंध में ज्ञापन लोकप्रिय विधायक तथा चुनाव अभियान समिति के सदस्य माननीय आरिफ मसूद को सौंपा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस विधि एवम मानव अधिकार विभाग के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सैयद खालिद कैस ने इससे पूर्व श्री आरिफ मसूद का पुष्प मालाओं सहित गुलदस्ता देकर सम्मान किया। इस अवसर पर विश्व साहित्य सद्भाव परिषद की अभिनव कृति साहित्य शिखा की प्रति डॉक्टर सैयद खालिद कैस ने विधायक आरिफ मसूद को भेंट की।
विधायक आरिफ मसूद ने आश्वासन दिया कि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने चुनावी घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून को शामिल किया है तथा उनकी सरकार बनने पर पत्रकारों के हितों की न सिर्फ रक्षा होगी वरन उनके कल्याण के लिए भी महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।