महान विभूतियों को सुवि स्वामी ने भेंट की ईश्वरा लाइफ साइंसेज की किट
मुंबई।ईश्वरा लाइफ साइंसेज की डायरेक्टर तथा पंच कोशा थेरेपी की जनक डॉक्टर सुवि स्वामी ने गत दिनों देश की जानी मानी हस्तियों से मुलाकात कर ईश्वरा लाइफ साइंसेज के अपने नवीन प्रोडक्ट भेंट किए।
डॉक्टर सुवि स्वामी ने महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल के अनुज श्री महेश बेस,विश्व स्तरीय चिकित्सा ग्रुप डॉक्टर बत्रा के संचालक श्री बत्रा सहित Dr. Huzaifa Khorakiwala CEO Wockhardt Hospital, ILS HEALTH CARE तथा जाने-माने फिल्मी हस्ती फिल्म कलाकार डीनू मोरिया से सौजन्य भेंट कर ईश्वरा लाइफ साइंसेज के अपने नवीन प्रोडक्ट की किट भेंट की। गौर तलब हो कि डॉक्टर सुवि स्वामी कैंसर जैसे असाध्य रोग के रोगियों की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगी हैं। उनके कुशल नेतृत्व में ईश्वरा लाइफ साइंसेज द्वारा असाध्य रोगियों के इलाज में मददगार साबित होने वाले प्रोडक्ट का निर्माण किया जा रहा है। गत दिनों केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले जी द्वारा ईश्वरा लाइफ साइंसेज के नवीन प्रोडक्ट को लांच किया था।