अभिनेत्री रोमा अरोरा ने कई स्थानों पर निभाई किरदार, कार्यों की प्रशंसा, सम्मान के झड़ी की हो रही पूजा
रोमा अरोरा ने अमेरिका में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
डॉक्टर का फील्ड छोड़कर मॉडलिंग में आने का था सपना
बड़े बड़े प्लेटफॉर्म में ईमानदारी और जवाबदेही के साथ की कार्य
27 अगस्त को बांद्रा स्थित मुंबई के कार्यक्रम में करेंगी संवाद

दिल्ली । कुछ यूं ही एक किस्मत आजमाने पर सफर तय करने वाली होनहार शक्सीयत अभिनेत्री डा. रोमा अरोरा की है, जिन्होंने महज 27 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने के साथ ही अपना एक बेहतर मुकाम हासिल किया है। रोमा अरोरा दिल्ली की जन्मी है जिनकी शिक्षा राजस्थान के YPSM मेडिकल कॉलेज से BHMS की है। उसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग जैसे क्षेत्र में कुछ समय सेवाएं देने के बाद अचानक से निर्णय बदलते हुए प्रचार प्रसार को एक माध्यम बनाकर फिल्मीदुनिया जैसे सेक्टर में अभिनेत्री के रुप में उभरकर अपनी एक अलग छवि बनाने में सफल हुई है। उसके पश्चात मोटर तेल, वाल्वोलिन आदि जैसे उत्पादों के विज्ञापनों की शूटिंग शुरू की और अपनी रुचि के अनुसार दिल्ली से मुंबई आकर मॉडलिंग के रुप में सेवाएं प्रदान करना शुरू की, साथ ही ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ मॉडलिंग के रुप में अपनी कैरियर पर प्राथमिकताए दी है। अभिनेत्री रोमा अरोरा बेहद गंभीर रूप से मेहनत करते हुऐ लोगो की पसंदीदा बन चुकी है। और अब रोमा अरोरा की पहचान देश दुनिया में बखूबी सफलतापूर्वक अर्जित हो चुकी है। सुश्री अरोरा ने 2014 में पहली बार वेलकम टू और भवनात्मक अत्याचार जैसे रियल्टी शो में दिखाई दी थी और सीआईडी एवम सावधान के एपिसोड में कार्य की है। दिल्ली से लेकर मुंबई व देश के कई जगहों पर फिल्मी इंडस्ट्री के कई प्लेटफार्म पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ और कई अहम मुद्दों पर अपना किरदार अरोरा ने निभाया है, जिसके वजह से अभिनेत्री रोमा अरोरा की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। और अब वो एक सफल अभिनेत्री के रुप में उभरकर अपनी कैरियर के सफर पर सफलता धारण कर चुकी है। बावजूद इसके मॉडलिंग के फील्ड पर अपना एक स्वयं का रसूख भी बनाने में कामयाब हो चुकी है।

अभिनेत्री रोमा ने इन फिल्मी सेक्टर पर निभाई किरदार
अभिनेत्री रोमा अरोरा ने मॉडलिंग के फील्ड पर प्रवेश करने के उपरांत एक चर्चित चेहरा के रुप में उभर चुकी है और वालीबुड के सेक्टर एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध विक्रम भट्ट द्वारा लिखी एक लघु फिल्म द कोल्डेस्ट रिवाइज में बेहतर अभिनय किया, व G5 वेब सीरीज फोन ए फ्रेंड, 2019 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म आस्था पर भी बड़े प्राथमिकता के साथ अपना अहम किरदार रोमा अरोरा ने निभाई। हिंदी फीचर फिल्म प्यार में कुर्बान पर भी लाजवाब कार्य रोमा ने किया। इसके पश्चात लोकप्रिय मशहूर टेलीविजन शो कुंडली भाग्य में महत्वपूर्ण योगदान सोफिया की भूमिका अहम रुप से जवाबदेही के रुप पर निभाई है।

अभिनेत्री रोमा अरोरा ने अमेरिका के 26 राज्यो में भी मचाई धमाल
अभिनेत्री रोमा अरोरा मुंबई से लेकर देश तक सीमित नहीं बल्कि अमेरिका जैसे कंट्री पर भी फिल्मी दुनिया के क्षेत्र पर कार्य करके स्वयं की पहचान बनाई है। अमेरिका के 26 राज्यो मे मॉडलिंग के रुप कई सेक्टर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और योगदान दिया, अभिनेत्री रोमा अरोरा ने बताया कि आप किसी प्लेटफॉर्म पर बेहतर क्रियान्वयन करने की कोशिश करते हैं तो निश्चित आपको बारीकी से अध्ययन करना होता है, और कई सारी तैयारियां जोरों से करनी पड़ती है। मेरे द्वारा अमेरिका में किए गए कार्यों की सराहना आमजनमानस और मेरे शुभचिंतको ने की है जिसके लिए मैं आभारी हूं और सभी के द्वारा मिले स्नेह पर निश्चित मेरे लिए एक बड़े मिसाल के रुप में हर्ष हो रहा है। साथ ही अमेरिका राज्यो में प्रदर्शन करने वाले लाइव बॉलीवुड म्यूजिकल शो एक हसीन शाम के लिए एक सेलिब्रिटी होस्ट कथाकार थी। साथ ही एडफिल्म्स अजमल परफ्यूएमस 3 भारत और दुबई में रिलीज हुईं, फैसल कुरैशी के साथ पाकिस्तान के लिए लेमनमैक्स, विराट कोहली के साथ बिबोलिन मोटर आयल, अमन जैस्मीन हेयर ऑयल, ओरलबी टूथपेस्ट, इमेजिका वाटर पार्क इत्यादि स्थानों पर भी अमेरिका में कार्य की है।

अभिनेत्री रोमा की इंट्री, बढ़ी डिमांड
यह बात भी पप्रमाणित करती है कि जब आप ईमानदारी के साथ किसी कार्यों को लगन और सिद्दत के साथ करते हैं तो निश्चित आपकी पूजा होने लगती है वैसे ही आज हम बात करे तो रोमा अरोरा की ही कहानी है कि रोमा ने
फिल्मों, वेब सीरीज, टेलीविजन, एडफिल्मों में अभिनय करने के बाद, रोमा को एक एनआरआई लड़की की भूमिका मिली, जो 10 साल बाद भारत वापस आती है, प्यार में पड़ जाती है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ, निर्देशक “प्यार में ट्विस्ट” नामक एक लाइव थिएटर शो में औम्नी मीडिया प्रोडक्शंस के तहत मनीष मेहता निर्माता- नीलेश दत्तानी, दक्ष सोलंकी, मयूर सोलंकी अभिनेता गुल्की जोशी, अंकित राज और अन्य के साथ किरदार निभाने का अवसर मिला।

एक कोशिश ही कार्यों को मुमकिन बनाती है।
अभिनेत्री रोमा अरोरा ने कहा कि थिएटर प्ले के लिए अभिनय करना फिल्मों या टीवी से अलग है। अभिनेताओं की गतिविधियों पर समाज कल्याण के लिए बेहतर संदेश देता है, आज कि परिवेस में हर परिवार का प्रति सदस्य को इस फील्ड में आना चाहिए क्योंकि मॉडलिंग करना भी आसान कार्य नही है, कई सारी चुनौतियां को सामना करना पड़ता है और संघर्ष करने की जरूरत होती है। थिएटर अभिनेता बनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है और पुरस्कृत अनुभव है जिसमें बहुत अधिक मेहनत और समर्पण शामिल है। लेकिन कुल मिलाकर कहानियाँ बताने और दर्शकों से सीधे जुड़ने का एक शानदार अवसर प्राप्त होता है, जिसपर निश्चित भाग लेने की अवश्यकता है।

रोमा अरोरा ने जताई अपनी खुशियां
अभिनेत्री रोमा अरोरा ने कहा कि वह 27 अगस्त’ को मुंबई के बांद्रा में परफॉर्म करने के लिए जिस प्लेटफॉर्म पर आमंत्रण मिला है उसके लिए मेरे द्वारा आभार प्रकट किया जाता है कि आमंत्रित सदस्य एवम युवाओं के प्रेरणा से संवाद करने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए आभारी होने के साथ-साथ उत्साहित और हर्ष व्याप्त भी किया जाता है, आइए आप सभी लोग और मिलकर करेंगे बेहतर संवाद।