जिला-सांगली के देवराष्ट्रे ग्राम में महाराष्ट्र राज्य श्रमिक कल्याण मंडल द्वारा श्रमिक पंजीयन एवं सुरक्षा किट(बाॅक्स) वितरण किया गया।
संपत आनंदराव जाधव ब्यूरो चीफ सांगली महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य श्रमिक कल्याण मंडल एवं पूर्व राज्य मंत्री, विधायक डॉ. विश्वजीत कदम साहब, भारती बँक के संचालक युवा नेता श्री जितेश भैया कदम के सहयोग से देवराष्ट्रे ग्राम के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल हॉल में
सांगली सातारा विधान परिषद के विधायक श्री मोहनराव कदम दादा एवं डाॅ.शिवाजीराव कदम सर (कुलपति भारती विद्यापीठ पुणे) के जन्मदिन के अवसर पर
विश्वजितेश फाउंडेशन के माध्यम से निर्माण श्रमिक पंजीकरण अभियान एवं सुरक्षा किट (बॉक्स) वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विधायक डाॅ विश्वजीत कदम जी ने श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र राज्य श्रमिक कल्याण मंडल द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं लाभ कि जानकारी दी और कहा की श्रमिकों के हर समस्या के समाधान के लिए विश्वजितेश फाऊंडेशन हमेशा आप सभी के साथ रहेगा, बारिश के ना होने से चिंता ग्रस्त किसान भाईयों को आधार देते हुए कहा की जल्द से जल्द ताकारी योजना चालू करने के लिए पूर्ण ताकत से विधान सभा में किसान भाईयों की समस्या रखते हुए पुरी कोशिश कर सिंचाई के लिए पानी लगायेंगे कहा, भारती सहकारी बैंक के संचालक जितेश भैया कदम ने कहाँ की श्रमिकों के लिए विश्वजितेश फाऊंडेशन हमेशा मदत के लिए आप के साथ है, महाराष्ट्र राज्य श्रमिक कल्याण मंडल द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं की जानकारी दी और अन्य सभी श्रमिक भाई जो इस योजना का लाभ लेने से वंचित हैं वह विश्वजितेश फाऊंडेशन से सम्पर्क कर अपना श्रमिक पंजीयन करा योजना का लाभ ले कहाँ ।
उस वक्त पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री सुहास नाना शिंदे, श्रीमती निर्मलताई बोडरे, जगदीश मोरे,पोपटराव महिंद, मोहनराव मोरे, संजय मोरे, आनंदराव मोरे, प्रमोद गावडे,राहुल पाटील, सुनील जगदाले, विजय मोहिते, हिम्मत देशमुख, नंद कुमार माने, भगवान नालगे,जगन्नाथ माली, शंकर माली, मोहन जाधव, दिलीप जाधव शोभाताई होनमाने, गीतांजलि पवार एवं आस-पास के ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, सोसायटी चेयरमैन, उप चेयरमैन संचालक, एवं पूर्व पदाधिकारी, निर्माण श्रमिक, महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठ श्रमिक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।