प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत में श्रीकांत सक्सेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनित
मुम्बई महाराष्ट्र । पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत के संरक्षक प्रवीण कोमल, राष्ट्रीय संयोजक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं इन्टरनेशनल प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री आगा जिलानी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस की सहमति से राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप की अनुशंसा पर संगठन में दिल्ली निवासी श्रीकांत सक्सेना, डायरेक्टर, पूर्व प्रोग्राम एक्सेक्टीव दूरदर्शन नेशनल, दिल्ली को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया है।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय सचिव महफ़ूज़ खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीकांत सक्सेना जी विगत तीस वर्षों से अधिक से टीवी चलचित्र में अपनी पहचान बनाए हुए है।लगभग 5वर्ष फॉरेन फिल्म के इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले सक्सेना जी डी डी नैशनल में पंद्रह साल विभिन्न कार्यक्रमों में निर्देशन सम्भाला जिसमें “उड़ान एक नयी दिशा की ओर” प्रमुख है। वे कॉलेज के समय से ही देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं अखबारों के लिए लिखते रहे हैं। वे विभिन्न टेलीविजन कार्यक्रमों में निर्देशन, स्क्रिप राइटिंग से लेकर अनेकों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए DD उर्दू से सेवानिवृत्त हुए। इस बीच वे छह बार नैशनल अवार्ड से सम्मानित भी हुए। आध्यात्मिक रूझान रखने वाले श्रीकांत सक्सेना जी के प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन में पदार्पण पर संगठन गौरवांवित महसूस करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन करती है।