झमाझम बारिश के बीच माया नगरी में जुगलबंदी विशेष एम टू एम ओपन माइक का सफल आयोजन
मुंबई से संपत राव जाधव की रिपोर्ट
माँ टू माॅम नामक एक प्रतिष्ठित ग्लोबल फोरम जो विश्व के कोने-कोने से जुड़ी महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है की शाखा “एम टू एम माइक टैलेंट हब” द्वारा विगत शनिवार दिनांक 8 जुलाई 2023 को एक शानदार ओपन माइक का आयोजन किया गया। , “जुगलबंदी” थीम पर आधारित यह समारोह मुंबई के कांदिवली ठाकुर विलेज की NG सनसिटी में संपन्न हुआ। साहित्य, संगीत एवं नृत्य तीनों कला साधकों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से निष्पादित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की संस्थापक अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने की , तथा बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री एवम् व्यंगकार अलका अग्रवाल सिग्तिया उपस्थथित थी।
जानी मानी लेखिका मीडिया पर्सन शशि दीप का हुआ सम्मान
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जानी-मानी पत्रकार द्विभाषी लेखिका व प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप, कवयित्री अनिता विजयवर्गीय, लेखिका निहारिका मिश्रा रहीं। जिनका संस्था द्वारा सम्मान किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का आगाज एम टू एम माइक की हेड कवयित्री लेखिका पल्लवी मेहता ने किया तथा रीना और रवि( नीता सुंद्राराजू तथा हर्षा खन्ना) ने मजेदार नोक झोंक के साथ संचालन किया। कार्यक्रम में एम टू एम टैलेंट हब की टीम पल्लवी नागर मेहता, हर्षा खेड़ा खन्ना, तेजल भानुशाली गुप्ता, निधि सिंह की मुख्य भूमिका रही जिसमें मायानगरी के जाने-माने चेहरों ने शिरकत किया व भारी संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक से बढ़कर एक नए पुराने गाने तथा कविताएं प्रस्तुत की गई। सोनिता बेउरा, हेमा नागर राव, मोहन खांडेकर, सुनील मेनन, कुंदन सिंह, जी एम चव्हाण, रीमा डे, प्राची गुप्ता सुरी, लक्ष्मीनारायण, शरद कनाडे, जयेश टांक, रश्मि अंदेरा ने कई खूबसूरत नग्मे सुनाए। वहीं बच्चों में दिशिता अग्रवाल मम्मी ज्योति अग्रवाल के साथ जुगलबंदी की, अन्वेषा व्यास के अंग्रेजी गीत के के साथ उनकी मातृश्री दुर्लभा व्यास ने हिंदी कविता की जुगलबंदी की, वही छोटी सी रक्षिता मेनन ने अपने पिता सुनील मेनन के साथ सुमधुर गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया। कृति जोशी ने ऋचा रावल के गीत एवम् दुर्लाभा व्यास के सुनाए कविता की पंक्तियों पर सुंदर नृत्य पेश किया।
डॉ ऋतु नागर, संघमित्रा दत्ता, रीमा डे, संध्या राठी लड्ढा, स्वाति जीतेश राठी तथा फिरदौस जान को एम टू एम टैलेंट हब द्वारा आयोजित नेशनल पोएट्री राइटिंग मंथ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए समानित किया गया। हेमा त्रिवेदी द्वारा सुमधुर बांसुरी वादन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं पल्लवी नगर मेहता तथा हर्षा खेड़ा खन्ना द्वारा अमृता प्रीतम और इमरोज़ के लिखे रोचक पत्रों का वाचन दर्शकों के हृदय को द्रवित कर दिया। ज्योति अग्रवाल की दिलकश आवाज में स्वरचित कविताएं, अलका अग्रवाल सिग्तिया द्वारा व्यंग्य, माननीय विशिष्ट अतिथि गणों पत्रकार कवयित्री शशि दीप, अनिता विजयवर्गीय, निहारिका मिश्रा ने अपनी-अपनी प्रभावशाली कविताएं सुनाकर तथा मां टू मॉम की टीम की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस ओपन माइक में मॉम प्रेन्युअर्स के बिजनेस को प्रमोट करने के लिए स्टॉलों की व्यवस्था थी।आर्टिफिशियल ज्वेलरी संस्कृति पंड्या (संदूक )ज्योति शर्मा (ज्योति डिजाइनर स्टूडियो) , कोमल नागोरी (सिलविक ज्वेलरी) , सोनल टाटिया (रेडिएंट ब्रास ज्वेलरी) , सुनीता प्रदीपकुमार एहसास (जुट बैग्स) राज श्री पगड़िया की बनाई पेपरमशे वस्तुएं , राखियां और उपहार देने के लिए अलका मेहता(मेलेंज )द्वारा बनाई गई वस्तुएं, सुनीता मुंदड़ा (मुस्कान कलेक्शन) के सूट के कपड़े। श्वेता मोतीवाला परमार ( कान्हा कलेक्शन) की अति सुंदर वस्तुएं प्रदर्शित की गई थी। दर्शको में दीपक अग्रवाल, मुकुट खन्ना, उत्तम राव, विजय मुंदड़ा, पद्मा बालकृष्ण, साक्षी चंद्राना, हर्ष गुप्ता, संजीव नागर की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।