आचार संहिता के पहले प्रेस क्लब ऑफ जर्नलिस्टस का किया जाएगा विस्तार –  सैयद खालिद कैस 
भोपाल – वर्तमान भारत देश में 13 प्रांत में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का विस्तार है । आगामी मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के पूर्व राज्य स्तरीय गुप्त संगठन को मजबूत करने हेतु जिलेवार कार्यकारिणी बनाई जाएगी। उक्त बातें प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्टस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ खालिद केस ने बताते हुए कहा कि। आगामी दिनों में देश के सभी प्रांत में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस गठन किया जाएगा। 13 वर्ष पूर्व अलग-अलग बने संगठन भी प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन के बैनर तले आ रहे हैं सभी मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार हित सुरक्षा कानून को लागू करने में प्रयास करेंगे साथ में पत्रकार साथियों पर आए दिन हो रहे अत्याचार और हमले के विरोध में राष्ट्रीय स्तर की कोर कमेटी बनाकर संगीन मामलों में सरकार और कानून विदो को अवगत कराया जाएगा । गुरुवार को प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के सचिव सुनील योगी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद किससे मुलाकात कर आगामी विस्तार की चर्चा की। और बताया कि कम से कम प्रत्येक विकासखंड स्तर पर हमारे सदस्य की उपस्थिति होना अनिवार्य है। सभी बिखरे हुए पत्रकारों को चाहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया या अन्य समाचार माध्यम सभी को आगामी 15 अगस्त के पूर्व अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत करना आगे की रणनीति है। सदस्य बनाने की विधि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जिन लोगों को कोई परेशानी हो वह आफ लाइन भी सदस्यता जॉइन कर सकते और ऑनलाइन सुविधा आरंभ से ही दी गई है। जो सदस्य अपना नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं वह भी नवीनीकरण समय रहते करा लें ताकि संगठन को मजबूत करने में दायित्व देने में सुविधा रहे।