G-20 कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, हावड़ा से सौरव सकटेल ने लिया भाग
@शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र की रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं पार्टनरशिप फाॅर मैटरनल न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्प द्वारा सह-आयोजन G-20 का ब्रांडेड कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में 20 जून 2023 को संपन्न हुआ। G-20 के इस कार्यक्रम में देश- विदेश के चुनिंदा युवाओं का चयन किया गया था।इसमें पश्चिम बंगाल के युवा सौरव सकटेल को भी शामिल किया गया। सौरव सकटेल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इस कार्यक्रम में भाग लेने में चयन किये जाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारत और विदेश से चयनित युवाओं और देश- विदेश से आमंत्रित विशेषज्ञों को एक मंच में लाकर उनके साथ किशोर एवं युवा स्वास्थ्य एवं जनहित जैसे विषयों तथा उनसे जुड़ी समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे किशोर एवं युवा स्वास्थ्य विषय पर विशेष योगदान पर प्रकाश डाला गया। साथ ही G-20 के सभी देशों को युवा पीढ़ी के विकास पर अत्यधिक जोर देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चा को ग्लोबल फाॅर अडोलेसन्टस 2023 के एजेंडा में शामिल किया गया। मनीष मिटावा ने उनको G-20 कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने पर आयोजन समिति का धन्यवाद अर्पित किया और बताया की ईमेल और फोन के द्वारा कार्यक्रम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के यूनियन हेल्थ मिनिस्टर द्वारा एड्रेस किया गया। कार्यक्रम में नीति निर्माताओं एवं युवा चैंपियन टाउनहॉल किया। इसमें नीति निर्माण अनुभव साझा, युवा भागीदारी एवं सफलता की कहानियों पर विचार विमर्श किया व मनीष मिटावा ने अपनी जीवनशैली के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। सौरव कई सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर राष्ट्र को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं व सौरव एंगेजिंग लर्निंग क्रिएटिंग के संस्थापक और सचिव भी हैं, जो 2020 से भारत में युवा लोगों में सामाजिक जिम्मेदारी और व्यक्तिगत नेतृत्व को बदलने की क्षमता विकसित करने के लिए युवाओं की नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य युवाओं को इसमें शामिल करना है। उन्हें रहने के लिए एक सुरक्षित गैर-न्यायिक स्थान और एक बेहतर समाज बनाना सीखें। हम सतत विकास लक्ष्यों पर काम कर रहे हैं, ईएलसी कई जिंदगियों को बदल रहा है। पिछले 3 वर्षों में हमने 12 से अधिक सफल परियोजनाएं की हैं जो जीवन को प्रभावित कर रही हैं।