इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली का वार्षिक इंस्टालेशन चेंजओवर समारोह सम्पन्न

 

पत्रकार शशि दीप का हुआ विशेष सम्मान

मुंबई। इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली का वार्षिक इंस्टालेशन/चेंजओवर समारोह विगत शनिवार को मुंबई कांदिवली के एवरशाइन क्लब, ठाकुर विलेज में आयोजित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। उसके पश्चात वर्तमान अध्यक्ष चम्पका शंकर ने इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली द्वारा निष्पादित सामाजिक कार्यों की अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और फिर नए सत्र के होने वाले प्रेसिडेंट श्रीमति हेमल महेश को कॉलर, चार्टर और शपथ सौंपकर उनका अभिनंदन किया। सभी पदाधिकारियों को भी इनर व्हील पिन प्रदान किया गया और उपस्थित दर्शकों से उनका परिचय कराया गया। इस गरिमामय समारोह में जानी-मानी पत्रकार और लेखिका शशि दीप का विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनंदन किया गया व विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शशि दीप का उपस्थित जनों के बीच शुचि माथुर विस्तारपूर्वक परिचय प्रस्तुत कर आत्मीय स्वागत किया। साथ ही क्लब की सेवानिवृत्त सदस्य डॉ अमिता मलिक को उनकी सेवा व प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। क्लब की नव निर्वाचित टीम 1 जुलाई से कार्यभार संभालेगी और आगामी सत्र की सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर क्रियान्वयन प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की शाम फंड्स बावत कुछ लकी टिकट भी निकाले गए व 13 पुरस्कार घोषित किए गए। इस विशेष समारोह की मुख्य अतिथि इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 314 की पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. देवांगी वकारिया रहीं जिनका परिचय शैला पाई ने प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली की नवनिर्वाचित अध्यक्ष भी आमंत्रित अतिथि थे और उन्होंने समाज की भलाई के लिए मिलकर काम करने का वादा करते हुए सभा को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने तथा संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शीतल प्रसाथ ने किया।