पूरे धार जिले में ईद उल फितर मीठी ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया मनावर में ईद का जुलूस निकाला, नमाज अदा की :

मनावर : नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद के त्यौहार के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की तरह चल समारोह (जुलूस) निकाला, जो मदरसा गोसिया मस्जिद गांधीनगर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो डॉ अंबेडकर चौराहा, गांधी चौराहा व आजाद मार्ग होते हुए जामा मस्जिद नाला प्रांगण में समाप्त हुआ। जिसके पश्चात नगर की जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, गोसिया मस्जिद आदि जगह ईद की नमाज समाजजनों ने अदा की। इस दौरान बड़े बुजुर्गों के साथ नन्हे बच्चे भी रंगीन वेशभूषा में नजर आए।

जामा मस्जिद के ईमान मोहम्मद कासिम कादरी, सदर अब्दुल रहमान, नायाब सदर जाकिर खत्री और गांधीनगर से आलिम मुजीबुर्रहमान साहब, मस्जिद के सदर मो. नासिर शेख, याकूब बाबा, हाजी छोटू मंसूरी, आरिफ बस एजेंट, पूर्व सदर मेहबूब खान आदि मार्गदर्शन हेतु जुलूस में शामिल रहे। समाजजनों ने इस अवसर पर आलिम और हाफिजो तथा समाज के वरिष्ठों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। ईद के त्यौहार की खुशी में मुबारकबाद और गले मिलने तथा सीवन्या खिलाकर मुंह मीठा करने सिलसिला चलता रहा। शहर के काजी डॉक्टर जमील सिद्दीकी शहर सदर मोहम्मद सलीम खान एडवोकेट ने नगर वासियों को ईद की हार्दिक मुबारकबाद दी। समाजसेवी अनवर पठान साथ रहे। जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम भूपेंद्र रावत एसडीओपी धीरज बब्बर थाना प्रभारी नीरज कुमार बिरथरे व नगरीय प्रशासन दल बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर मौजूद रहे। बाकानेर नगर में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया वरिष्ठ समाजसेवी मलखान सिंह पटेल डॉक्टर ओम जोशी जर्मन सिंह पंजाबी प्रफुल्ल चौहान सलीम शाह रीगल ने बधाई शुभकामनाएं दी।

 

सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट