कोलकाता में फूटपाथ के बच्चों को पार्टी देकर मनाया गया संस्थापक अध्यक्ष सैयद ख़ालिद कैस जी का जन्मदिन
प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स कोलकाता टीम द्वारा अनुकरणीय पहल
कोलकाता/मुंबई। विगत 8 अप्रैल 2023 को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष मानवता के प्रवर्तक व बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सैयद खालिद कैस जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर, पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की पश्चिम बंगाल शाखा की ओर से एक अत्यन्त अनुकरणीय कार्य का निष्पादन किया गया। संगठन की राष्ट्रीय संगठन सचिव श्रीमति सस्वती दास के प्रतिनिधित्व में फुटपाथ में रहने वाले गरीब बच्चों को एक छोटी सी दावत दी गयी. बच्चों को सैयद ख़ालिद जी के नाम का केक कटवाया गया और जूस, चॉकलेट्स, नाश्ता के साथ पढ़ाई लिखाई की चीज़ें बांटी गयी। इस नेक पहल में सास्वती दास के अलावा पी सी डब्लू जे कोलकाता के बाकी सदस्यगण पुलक दास, संगीता दत्ता तथा साहिल मलिक सहभागी रहे और इन सभी ने बच्चों के साथ सार्वजनिक रूप से प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के कर्णधार श्री सैयद ख़ालिद कैस जी के लिए हर्षोंल्लास के साथ बर्थ डे धुन गाते हुए, हार्दिक बधाई एवं नेक शुभकामनाएं प्रेषित किया।
अपने जन्म दिन के अवसर पर इस नेक कार्य के लिए, श्री सैयद ख़ालिद कैस जी ने कहा “श्रीमति सास्वती दास जी और उनकी टीम का आभार जिन्होंने मेरे जन्मदिन को अविस्मरणीय बनाया। गरीब बच्चों के साथ मेरा जन्मदिन मनाकर जो खुशी मुझे प्रदान की हैं वह दुनिया की बेशकीमती उपहार से कम नही है।आप सबका आभार।ईश्वर से यही कामना है कि वह आपको यूं ही सफलता प्रदान करता रहे।” इस पहल की सराहना करते हुए संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई ने कहा “सास्वती दास व कोलकाता की टीम का हार्दिक साधुवाद। नेक कार्यों/प्रयासों को दिल से सराहना और उसका प्रचार-प्रसार करना, भी मानवता की सेवा है। सैयद ख़ालिद जी के जन्म दिन पर उनके व्यक्तित्व व प्रयासों का सम्मान, संपूर्ण टीम को गौरवान्वित करता है।” ईश्वर की कृपा बनी रहे, मानवता यूँ ही फलता-फूलता रहे।