सैयद खालिद कैस द्वारा पत्रकार हित में चलाई जा रही मुहीम का असर देश भर में दिखाई दे रहा है : आगा जीलानी
जन्मदिवस पर आयोजित हुई शुभकामना गोष्ठी
मुंबई। गत 8 अप्रैल 2023 को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष मानवता के प्रवर्तक व बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सैयद खालिद कैस के जन्म दिन के शुभ अवसर पर, पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स टीम द्वारा एक ऑनलाइन “शुभकामना गोष्ठी” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का संयोजन संचालन (गूगल मीट पटल के माध्यम से ) संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव मुंबई से शशि दीप द्वारा किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक तथा इंटरनेशनल प्रेस क्लब के अध्यक्ष तथा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आगा जीलानी दिल्ली ने गोष्ठी की अध्यक्षता की।
देश की मशहूर फिल्मी हस्ती मुंबई के श्री रविन्द्र अरोरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनीक फार्मा कंपनी के स्वामी तथा संचालक श्री हकीम इलियास भाई शाह अहमदाबाद गुजरात रहे।
इस शुभ अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के सदस्यों व पदाधिकारियों श्री रियाज खान चित्तौड़गढ़ राजस्थान, श्रीमति सास्वती दास कोलकाता पश्चिम बंगाल, डाॅ प्रीति प्रसाद बिलासपुर छ.ग के अलावा हैदराबाद तेलंगाना से श्री मीर मोहम्मद अली सहित देश भर से मशहूर विभूतियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती शशि दीप द्वारा मंत्रोपचारण व उनके सुपुत्र मास्टर उमंग द्वारा संस्कृत में जन्म दिन की बधाई धुन में तबला वादन से हुआ।
इस गरिमा मय अवसर पर सभी मुख्य अभ्यागतों एवं सम्मानीय प्रतिभागियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से इस आत्मीय कार्यक्रम को शानदार बना दिया। जिसे श्रीमती शशि दीप ने दिव्य शक्ति की असीम कृपा बताते हुये कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर सभी की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से माहौल की भाव भंगिमा देखते ही बन रही थी।
इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र अरोरा ने अपने उद्बोधन में संगठन की शक्ति को रेखांकित किया, वहीं विशिष्ट अतिथि श्री हकीम इलियास ने पत्रकारों के हित में इतनी बड़ी मुहीम चलाने के लिए श्री ख़ालिद कैस की प्रशंसा की।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुप्रीम कोर्ट के जाने माने अधिवक्ता श्री आगा जीलानी ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में सैयद खालिद द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूत बनाने के प्रति दृढ़तापूर्वक प्रयास को अनुकरणीय बताया। उनकी बातें केवल सैयद ख़ालिद के लिए ही नहीं बल्कि समस्त PCWJ के लिए एक अनमोल उपहार है, उनके कहे एक एक शब्द स्मृति पटल में सहेजने लायक थे।
देश भर से आये साहित्यकारों/पत्रकारों ने इस अवसर पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। मुंबई की वरिष्ठ साहित्यकार व प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. प्रीति प्रसाद व बिलासपुर छग के वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेश सोनार की मन्त्र मुग्ध कर देने वाली आवाज में अपनी प्रस्तुतियाँ उल्लेखनीय रही। इसके अलावा मुंबई से ही पधारी श्रीमति अनुराधा लखेपुरिया, खैरागढ़ छग से डाॅ मकसूद अहमद, भिलाई से डाॅ अर्चना पाण्डे, बिलासपुर छ.ग से सत्येन्द्र तिवारी ने काव्य पाठ किया। चित्तौड़गढ़ से रियाज़ खान ने हृदयस्पर्शी बात कही व कोलकाता से सास्वती दास ने मंच के समक्ष सैयद ख़ालिद कैस के सम्मान में उनके द्वारा कोलकाता में गरीब बच्चों को पार्टी देने के अपने अनुकरणीय कार्य की जानकारी दी ।जिसका उपस्थित अभ्यगतों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
देश भर से आये सम्मानीय विभूतियों द्वारा भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुतियों से, निसन्देह कार्यक्रम बेहद अविस्मरणीय बन सका।
कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आत्मा व इस कार्यक्रम के केंद्र बिंदु श्रद्धेय सैयद ख़ालिद कैस ने अत्यंत प्रफुल्लित व अभिभूत स्वर में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आत्मीय गोष्ठी की नेक पहल के लिये सैयद खालिद कैस, मुख्य अभ्यागतों व समस्त उपस्थित सहभागियों ने शशि दीप की भूरि-भूरि प्रशंसा की व हृदयी आशीर्वाद से अनुगृहित किया।