निर्भया स्वाधार गृह की बेटी लक्ष्मी का विवाह संपन्न, सभी महिलाओ ने आसुओं के साथ किया विदा

 

भोपाल :- निर्भया महिला स्वाधार गृह की बेटी लक्ष्मी आज शादी बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई इस अवसर पर भोपाल के कई गढ़मान्य लोग उपस्थित रहे जिनमे प्रशासन एकेडमी की पूर्व प्रशासक डॉ. प्रतिभा राजगोपाल ,दक्षिण पश्चिम विधायक पीसी शर्मा ,राजीव गाँधी कालेज के सचिव श्री सैय्यद साजिद अली ,श्रीमती ममता एसके मिश्रा ,ईओडब्लू एसपी श्री राजेश मिश्रा ,श्री जितेन्द दुबे ,बाल आयोग के पूर्व सदस्य ब्रजेश चौहान ,बाल कल्याण समिति भोपाल की अध्यक्ष श्रीमती जाग्रति किरार ,मीणा शर्मा ,ब्रजेश तोमर ,डॉ.शिल्पा डोडानी,सीबीआई व्यापम की पूरी टीम एवं संत हिरदाराम के सभी अनुयायी आदि उपस्थित रहे I विवाह की सभी रस्मे हिन्दू रीति रिवाज़ों के अनुसार संपन्न की गई Iलोकायुक्त एसपी श्री मनु व्यास एवं आपकी धर्मपत्नी रश्मि व्यास ने कन्यादान किया I निर्भया महिला स्वाधार गृह के डारेक्टर श्री शेर अफ़ज़ल खान और समर खान ने लछमी के भाई भाभी की रस्मे अदा की I शेर अफ़ज़ल खान ने बताया हर वर्ष निर्भया महिला आश्रय गृह की बालिग बेटियों का उनकी मर्ज़ी से विवाह किये जाते है इसी कड़ी में कड़ी में एक अनाथ बेटी लछमी का विवाह आज संपन्न हुआ है I विदाई के समय लछमी ने रोते हुये आश्रम छोड़ा साथ ही सभी महिलाये और बालिकाएं भी खूब रोई और लछमी को विदा करा साथ ही विदाई से पहले सभी महिलाओ ने विदाई के गानों पर डांस किया और भाव विभर होकर अपनी बहन को विदा किया I विवाह में भोजन का इंतज़ाम संत हिरदाराम के न्यायियों ने करा एवं टेंट का इंतेज़ाम आरएस टेंट हॉउस द्वारा करा गया I