अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कैनेडियन संस्था ग्लोबल सोसायटी फॉर वूमेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स द्वारा भारत की पिंकी बेदी, नीना गोयल। तथा मिनी बुई को वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड
टोरंटो। भारत सहित विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 8 मार्च 2023 को किया जा रहा है ।इसी क्रम में सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र में कनाडा स्थित सामाजिक कार्य करने वाली संस्था *”ग्लोबल सोसिटी फॉर वूमेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स”* द्वारा सामाजिक क्षेत्र विशेषत: महिला उत्थान के लिए कार्य करने वाली भारतीय महिलाओं को वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है ।
वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जाने वाली। भारतीय महिलाओं में ,पिंकी बेदी , नीना गोयल दिल्ली तथा मिनी बुई गयात अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं !
पिंकी बेदी
दिल्ली स्थित Art and craft intact की अध्यक्ष कुमारी पिंकी बेदी जो विगत 25 वर्षो सेे सामाजिक उत्थान क्षेत्र में सक्रिय हैं ।
पिंकी बेदी सीनियर जर्नलिस्ट होने के साथ साथ अनेक सामाजिक महिला सांस्कृतिक तथा मीडिया संस्थानों में सक्रिय। हैं ।
पिंकी बेदी दिल्ली में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बच्चों के लिए। अनेक पाठशालाएं बेसहारा महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई केंद्र व्रदाश्रम तथा अस्पतालों में बाहरी रोगियों के लिए भोजन व्यवस्था की सेवा 25 वर्षों से अधिक समय से करती आरही हैं ।
एयर कोमांडेट महेन्द्र सिंह जी V,S,M, Judge एडवोकेट जर्नल के संरक्षण में चलाने वाले कल्याणकारी गतिविधियां भी अब महेंद्र सिंह ट्रस्ट द्वारा पिंकी बेदी जी के नेतृत्व में संचालित हैं ।
नीना गोयल
दितीय पुरस्कार दिल्ली से हमारा मिशन डिग्निटी की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नीना गोयल। जी को प्रदान किया गया ।
नीना गोयल दिल्ली में साकेत , पीतमपुरा एवं रोहिणी के अलावा अनेक निशुल्क शिक्षा पाठशालाएं चला रही हैं जिनमें। गरीबी रेखा से अंदर रहने वाले बच्चों को तथा स्कूल चोद चुके बच्चों को पुन: केरियर के लिए तयार किया जाता है टेक वो अपनी शिक्षा दुबारा शुरू कर उच्च शिक्षा तथा तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा में उच्च स्तर तक जा सकें जिसमें उनके स्वास्थ्य और अच्छे रहन सहन पर्यटन तथा मनोरंजन की भी। व्यवस्था की जाती है।
नीना गोयल हमारा मिशन डिग्निटी के माध्यम से वोकेशनल कोर्स तथा वूमेन एंपावर्नमेंट पे भी काम कर रही हैं तथा समय समय पर दिल्ली के अलावा मुंबई आदि में भी कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
नीना गोयल सफल पत्रकार एवं अनेक मीडिया तथा सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों से सम्बद्ध हैं !
मिनी बुई गयाती
मिनी बुई गयाती नॉर्थ ईस्ट भारत का जाना पहचाना नाम हैं । वो अनेक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं। से सम्बद्ध हैं तथा महिलाओं बच्चों के कल्याण के लिए काम कर रही हैं ।
मिनी बुई गयाती दोनी पोलो सोसायटी फॉर वेलफेयर ऑफ़ वूमेन एंड चाइल्ड तथा नॉर्थ ईस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट हैं ।
मिनी बुई अरुणाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध फैशन इवेंट अरुणाचल मिसिज ग्लोबल मॉडल तथा अरुणाचल किड्स फैशन शो की फाउंडर डायरेक्टर हैं । वे स्वयं भी देश विदेश की अनेक फैशन प्रतिस्पर्धाएं। जीत चुकी हैं जिनमें विशेषतः मिसिज टॉप मॉडल इंडिया 2020 तथा ब्रांड एंबेसडर इंटरनेशनल क्वीन दुबई 2021 मुख्यत: शामिल हैं।
ग्लोबल सोसायटी फॉर वूमेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स सेक्रेटरी जर्नल सुश्री गिएडरे नरूस। वेवेतुति ( कनाडा ) जो यूरोप एवं अमेरिका की प्रसिद्ध। महिला एवं मानवाधिकार एक्टिविस्ट हैं ने कहां के मुझे खुशी है के भारत में सामाजिक उत्थान का दायरा बढ़ा है तथा महिला एवं सामाजिक तथा मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ी है ।
उन्होंने सम्मान पाने वाली भारतीय महिलाओं को बधाई देते हुए सामाजिक उत्थान में और अधिक योगदान देने की शुभ कामनाएं दी ।
संस्था के संरक्षक श्री आगा जीलानी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने भी पुरुस्कृत महिलाओं को शुभ कामना देते हुए देश समाज की सेवा तथा शोषित पीड़ित लोगों के लिए भरसक प्रयास करने की कामना व्यक्त की ।
श्री आगा जीलानी ने कहा है पुरस्कार का मतलब पूर्व के महान कार्यों को सराहना तथा भविष्य में और अधिक कार्य करने के प्रयास की शुभकानाए दी।