राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान अति पिछड़ा कौम केश शिल्पी सेन समाज के साथ साथ अन कौमों के उत्थान के लिए कि गई चर्चा को श्री गांधी ने आपनी दिल्ली की प्रेस वार्ता में किया जाने के लिए आभार अब निश्चित आगामी समय में समाज का उत्थान होने की उम्मीद जागी : विनोद सेन
मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस केे प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी से मुलाकात दौरान देश एवं प्रदेश में व्याप्त केश शिल्पियों (सेन समाज) की समस्याओं से अवगत कराया एवं अति पिछड़ी समाजों को समाजिक,राजनैतिक हिस्सेदारी मिल सके यह बात रखी थी और देश एवं प्रदेश में इन वर्गों को समाजिक विकास एवं राजनीति में मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें हिस्सेदारी का अवसर मिल सके।विनोद सेन ने राहुल गांधी को अवगत कराया था कि देश व प्रदेश का सेन समाज सहित अन्य छोटे समाज देश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हैं, यह वर्ग दिन भर की अपनी छोटी आमदनी से दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज होता है। इस वर्ग के लिए सरकार ने कोई नीति निर्धारित नहीं कि जिससे उसे समाज में उचित सम्मान मिल सके। सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो की जाती है, लेकिन वे केवल कागजों में सिमटा कर नस्ती बंद कर दी जाती है। विनोद सेन ने श्री राहुल गांधी जी से इस मुलाकात के दौरान रखी थी उन्हें कांग्रेस के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन समाज के उत्थान एवं समाजिक सम्मान और रोजगार कै लिए कहा इस के लिए राहुल गांधी जी का आभार माना है और विनोद सेन कहा है की आगामी समय में केश शिल्पी सेन समाज के साथ साथ अन्य अति पिछड़ी कौम का भी आर्थिक, समाजिक विकास निश्चित ही होगा राहुल गांधी जी का केश शिल्पी सेन आभार मानती है और भविष्य में यह अपेक्षा रखती है की केश शिल्पी सेन समाज के साथ साथ अन्य अति पिछड़ी कौम का भी विकास होगा।