रसूल अहमद सिद्दीकी के नाम से बुधवारा चौराहे का होगा सौंदर्यीकरण। भूमिपूजन किया आरिफ मसूद ने।
भोपाल। भोपाल का ऐतिहासिक चौराहा जो कि स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी साहब के नाम से बुधवारा चौराहा है उसका सौंदर्यीकरण के लिए विधायक आरिफ मसूद और सिद्दीकी साहब की बेटी श्रीमती फातमा रसूल सिद्दीकी ने आज भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉग्रेसजन और स्थानीय लोग हुए शामिल।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल का ऐतिहासिक चौराहा बुधवारा चौराहा है जो कि स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी साहब के नाम से जाना जाता है आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर इस चौराहे का सौंदर्यीकरण उनके नाम से करने में मुझे गर्व हो रहा है। उन्होने भोपाल के विकास की संगे बुनियाद रखी थी। वह विकास पुरूष के नाम से जाने जाते थे। मुझे अपने बेटे की तरह चाहते थे। मैने उनके साथ रहकर राजनीति और विकास कार्य कैसे कराये जाते हैं बहुत कुछ सीखा है। उन्ही से सीख कर मैने अपनी विधानसभा में सर्वांगीण विकास कार्य लगातार कर रहा हूॅ।
श्रीमती फातमा रसूल सिद्दीकी ने बुधवारे चौराहे के भूमिपूजन के अवसर पर स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी साहब को याद करते हुए कहा कि मेरे वालिद साहब मुझसे ज़्यादा आरिफ भाई से मोहब्बत करते थे आरिफ भाई विकास कार्यांे में अब्बा के नक्शे कदम पर चल कर ही विकास कार्य मध्य विधानसभा में कर रहे हैं और उन्होने यह साबित कर दिया उनके इंतेक़ाल के इतने साल बाद भी हर चीज़ इधर-उधर हो गई जब मैं चौराहे से निकलती थी तो इस चौराहे की दुरदशा देखकर मेरा दिल दुखता था आज मेरे बड़े भाई आरिफ मसूद साहब ने पापा को हमेशा याद रखा है और मेरे परिवार के हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहे हैं आज मुझे खुशी हो रही है कि पापा की बरसी के दिन इस चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया है। मैं आरिफ मसूद साहब की बहुत शुक्रगुजार हूॅ।