अजीतगढ़ संवाददाता चैतन्य मीणा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित

मुंबई। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा अजीतगढ़ राजस्थान निवासी दैनिक भास्कर संवाददाता चैतन्य कुमार मीणा को 24 दिसम्बर को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में भारत में लोकप्रशासन, परिवर्तन एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

 

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं जोधपुर यूनिवर्सिटी आदिवासी अध्ययन केन्द्र निदेशक डॉ. जनक सिंह मीना ने बताया कि केन्द्र की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान एवं भारतीय समाज विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 23-24 दिसम्बर को ‘स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में भारत में लोकप्रशासनः परिवर्तन एवं चुनौतियां’ विषय पर आयोजित होगा।

अजीतगढ़ संवाददाता चैतन्य मीणा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।