मां-बाप परिवार की दुआएं कामयाब कर रही है नासिर खान पठान

अजमेर से मुंबई तक का सफर आवाज के बेताज बादशाह

 

धार सैयद रिजवान अली आवाज की दुनिया के जादूगर से हमारे संवाददाता सैयद रिजवान अली ने चर्चा की आवाज की दुनिया में वह एक जाना पहचाना नाम है उन से चर्चा की गई उन्होंने अपने बारे में बताया प्रस्तुत है नासिर खान पठान पिता शमशेर खान पठान

जन्म स्थान अजमेर राजस्थान

प्रारंभिक शिक्षा से कॉलेज तक अजमेर से

पत्रकारिता के लिए आर्टिकल्स लिखता रहा

एंकरिंग का शौक़ स्कूल से था लेकिन पूरा मौक़ा कॉलेज में मिला,

बेस्ट एक्टर का प्रतिभा पुरस्कार मिला

मॉनिटर भी चुना गया कॉलेज में

फिर अहमदाबाद शिफ्ट हुआ

थिएटर ज्वाइन किया

चिंगारी थियेटर और गैरेज थिएटर के लिए काम किया एक्टिंग की निर्देशन किया,

इ एम आर सी के छात्रों के लिए रेडियो प्रोग्राम रिकॉर्ड किए तब मुझे अपनी आवाज़ का अंदाज़ा आया कि मैं रिकॉर्डिंग भी कर सकता हूं, तभी अहमदाबाद दूरदर्शन पर कौशल प्रोडक्शन असिस्टेंट की वैकेंसी निकली और मैं सेलेक्ट हो गया, यहां आकर स्टूडियो, कैमरा, लाइट एक्शन सभी कुछ सीखा, गुजराती भी सीखी, बहुत से तकनीकी पहलू सीखे,

यहां दो साल के अनुभव के बाद रोज़ी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र आ गया सीएसटीपीएस में कॉन्ट्रैक्ट शिप बड़े भाई के साथ शुरू की लेकिन आवाज़ साथ में थी सो यहां अलग अलग प्रोग्राम की निजामत करना शुरू किया और देखते देखते शो शुरू हो गए

म्यूजिकल शो फैशन शो सेमिनार पॉलीटिकल पार्टी प्रोग्राम सोशल एजुकेशनल प्रोग्राम करता रहा

फिर ब्रह्माकुमारी माउंट आबू स्थित हेड क्वार्टर पर उन्ही के टीवी चैनल पीस ऑफ माइंड के लिए सेहत की बात कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें हर एपिसोड में एक डॉक्टर का इंटरव्यू करता था 100 से ज़्यादा एपिसोड किए म्यूजिक शो

में पूरा भारत घुमा आज भी घूम रहा हूं

मोहम्मद अज़ीज़ सिंगर

शब्बीर कुमार सिंगर हरिहरन सुरेश वाडकर मुबारक बेगम उदित नारायण

हेमा मालिनी

कृष्णा ईयर डांसर सुधा चंद्रन

केतकी मातेगांवकर मराठी सिंगर

नफीस आनंद सिंगर

इनके अलावा बहुत से टीवी आर्टिस्ट के साथ शो किए हैं

आलोक श्रीवास्तव

निदा फ़ाज़ली

जलील मानिकपुरी इन शायरों के साथ

2021 में मुंबई आया यहां मानव गुरु डॉक्टर चंद्रशेखर के साथ टीवी शो स्टार्ट किया जो रोज़ाना सम टीवी SAM TV और ऐप माझा abp majha पर टेलीकास्ट होता था जिसके भी 100 से ज़्यादा एपिसोड किए जिसमें मैं गुरुजी का इंटरव्यू करता था ।

लेकिन इससे पहले मेरी आवाज़ लोगों तक पहुंच गई थी तब मुझे वॉइस ओवर Voice over के लिए बुलाया जाने लगा जहां मैं उनकी डॉक्युमेंट्रीज documentories को आवाज़ देने लगा और ये सिलसिला बढ़ता गया आज इंडिया Iकी बडी बड़ी कंपनी के लिए वॉइस ओवर करता हूं

मेरा अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और उसके ऑडियो विडियो वायरल होने लगे

2020 में मुझे इंडिया वॉइस फेस्ट में 2 नेशनल अवार्ड मिले वॉइस ओवर के लिए

2021 में भी एक नेशनल लेवल का अवार्ड मिला

अल्लाह का करम, मां बाप की दुआएं, मेरी बीवी और बच्चों के सहयोगसे ही ये मुमकिन हो रहा है।