राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मौलाना आजाद अवार्ड -2022 का आयोजन 

मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी मुस्लिम विद्यार्थियों को किया सम्मानित

महिदपुर। देश के प्रथम शिक्षामंत्री भारतरत्न तथा फ्रीडम फायटर मौलाना अबूल कलाम आजाद के जन्मदिवस 11 नवम्बर 2022 को मौलाना आजाद अवार्ड-2022 का आयोजन हमकदम सोश्यल वेलफेयर सोसायटी महिदपुर द्वारा स्थानीय नागौरी जमाअत खाने में किया गया है, जिसमंे कक्षा 10, 12 एवं मदरसे के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

सर्वप्रथम तिलावते कुरान से कार्यक्रम की शुरूआत की गई तत्पश्चात सोसायटी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नईम खान, मैनेजिंग डायरेक्टर पीएससी एकेडमी, उज्जैन, कार्यक्रम अध्यक्षता जनाब साबिर अहमद खान न्यायाधीश महिदपुर, विशेष अतिथि इंजिनियर सरफराज कुरैशी अध्यक्ष जज्बा फाण्उडेशन उज्जैन, मौलाना हारून नागौरी मदरसा अहयाउल उलूम,महिदपुर, डॉ इकबाल नागोरी रिटायरड रेलवे चिकित्सक, मोहिउद्दीन नागौरी सदर जमाअत नागौरियान महिदपुर एवं मोहम्मद सलीम नागौरी, मूशीरे आला का फुलों से इस्तकबाल किया गया।

सोसायटी सदस्य प्रोफेसर तौसीफ नागौरी द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद का परियच देते हुए सोसायटी द्वारा अपने सात सालों में किये गये कार्याें के बारे में उपस्थितों को बताया।

मुख्य अतिथि डॉ. नईम खान द्वारा 12वीं के बाद की अध्ययन गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा न्यायाधीश साबिर अहमद खान द्वारा कानूनी जानकारियां दी गई। विशेष अतिथि मौलाना हारून नागौरी द्वारा पढ़ाई के साथ साथ इस्लामिक संस्कृतियों के साथ जुड़े रहने पर जोर दिया।

संबोधन के बाद कक्षा 10 वीं , 12 वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 46 विद्यार्थियों एवं मदरसे के 16 विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। साथ ही समाज के डॉ. शहजाद नागौरी, डॉ. अहमद नागौरी द्वारा एमबीबीएस कोर्स पूर्ण करने पर सोसायटी द्वारा उनका एजाज किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मास्टर शब्बिर हुसैन द्वारा किया गया , अंत में जमाअत मुस्लिम नागौरियान सदर मोहिउद्दीन नागौरी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को निरन्तर बनाए रखने की सोसाइटी से अपील की गई । जानकारी समिति सचिव शारिक वसीम द्वारा दी गई।