वरिष्ठ पत्रकार कैलाश आदमी प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनित

मुंबई। पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय प्रवीण कोमल (पंजाब), राष्ट्रीय संयोजक माननीय आगा जिलानी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट की सहमति एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के अनुमोदन के पश्चात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने राष्ट्रीय सचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र की अनुशंसा पर भोपाल निवासी क्रांतिकारी वरिष्ठ पत्रकार, मानव सेवा प्रवर्तक श्री कैलाश श्रीवास्तव आदमी जो दैनिक एवं साप्ताहिक निर्दलीय के संस्थापक संपादक तथा निर्दलीय प्रकाशन (नई दिल्ली/ भोपाल ) के भी संस्थापक एवं मासिक निर्दलीय नई दिल्ली के संपादक हैं, को आगामी आदेश तक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।

 

गौरतलब हो कि क्रांतिकारी वरिष्ठ पत्रकार, मानव सेवा प्रवर्तक श्री कैलाश श्रीवास्तव आदमी दैनिक वीर अर्जुन (नई दिल्ली) के मध्य प्रदेश ब्यूरो प्रमुख, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण व दैनिक सांध्य प्रकाश के सम्पादकीय विभागों में वरिष्ठ सदस्य रहे तथा वर्ष 1973 से साप्ताहिक निर्दलीय तथा विगत डेढ़ दशक से निर्दलीय प्रकाशन (नई दिल्ली/भोपाल) के दैनिक निर्दलीय एवं मासिक निर्दलीय नई दिल्ली के संस्थापक संपादक के रूप में पत्रकारिता जगत में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रहे हैं।